नबाबों का शहर लखनऊ नही लक्ष्मणपूरी के नाम से जाना जाय
लखनऊ लखनऊ को लक्ष्मण पूरी , इमामबाड़ा को मत्स्य विष्णु हिन्दू भवन ,व रूमी दरवाजा को श्री राम द्वार की मांग सुशील तिवारी हिन्दू आर्मी चीफ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से पत्र लिख कर मांग की। लखनऊ को लक्ष्मण पूरी , इमामबाड़ा को मत्स्य विष्णु हिन्दू भवन ,व रूमी दरवाजा
सुशील तिवारी ने कई ऐसे विषय बताए जिससे प्रतीत होता है कि हिन्दू आर्मी ने जो विषय उठाया है वो सत्य है और एक नजर में लखनऊ लक्ष्मण पूरी है , रूमी दरवाजा श्री राम द्वार है और इमामबाड़ा मत्स्य विष्णु हिन्दू भवन है क्योकि श्री राम ने अपने अनुज लक्ष्मण जी को ये नगर दिया था जो लक्ष्मण पूरी के लक्ष्मण नगर के नाम से जाना जाता था ।सुशील तिवारी ने बताया कि उन्होंने यु ट्यूब वीडियो साक्ष्य के तौर पर पत्र में लिखा है जिससे सरकार को कई विषय ऐसे मिलेंगे जिससे लख़नऊ को लक्ष्मणपुरी श्री राम द्वार , मत्स्य हिन्दू भवन करने में मदद मिलेगा ।

Comment List