अवैध कब्जा धारियों को खुश करने के लिए प्रशासन को भेजा गलत रिपोर्ट

अवैध कब्जा धारियों को खुश करने के लिए प्रशासन को भेजा गलत रिपोर्ट

अवैध कब्जा धारियों को खुश करने के लिए प्रशासन को भेजा गलत रिपोर्ट


स्वतंत्र प्रभात-

बाराबंकी


अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन का बुलडोजर दम भरता नजर आ रहा है तो वही हलके के लेखपाल अवैध कब्जा धारियों मे राधे लाल यादव सरबजीत यादव को खुश करने के लिए प्रशासन को गलत रिपोर्ट भेजकर गरीबों का उत्पीड़न बढ़ाने का काम कर रहे हैं पूरा मामला बाराबंकी जनपद के नवाबगंज तहसील अंतर्गत थाना परगना सतरिख  के गेहदवर के झीझामऊ गांव का है जहा के निवासी रामसुमिरन पुत्र श्री केशन का कहना है कि बीते वर्षों दस जून दोहजर नौ में आवास बनाने हेतु गाटा66मि. मे रक्बा0.012 का सरकार द्वारा पट्टे की भूमि उपलब्ध कराई गई थी लेकिन उस भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों का अवैध कब्जा है

जो समाजवादी पार्टी के बलबूते पर अपने कार्य करते हैं और आज भी समाजवादी की शान और शौकत से गरीबों को परेशान कर रहा है जोधा है सब फैलाए हुए हैं और पट्टा धारी उस पट्टे की भूमि पर पैर रखने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकते और लगातार उत्पीड़न का शिकार होता चला आ रहा है इसी क्रम में पट्टा धारी ने आईजीआरएस 92217600015252के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि उनकी भूमि पर अवैध कब्जा है परंतु हल्का लेखपाल अंकित यादव ने एक पूर्व प्रधान के दबाव में आकर आईजीआरएस का निस्तारण करते हुए प्रशासन को गलत रिपोर्ट भेज दी जबकि सच यह है कि पट्टा होने के बाद कभी भी गरीब पट्टा धारी व्यक्ति को उस पर पैर नहीं रखने दिया गया

और पैर रखता भी तो उसकी और उसके परिवार की जान चली जाती अब हल्का लेखपाल पट्टा कैंसिलेशन की कार्यवाही करवाने में लगे हुए हैं जबकि जरा सी हल्का लेखपाल की मदद से गरीब को उसके आवासी पट्टे की भूमि मिल सकती है लेकिन हल्का लेखपाल सपा समर्थितो के इशारे पर कठपुतली की तरह नाच रहे हैं इस संबंध में जब हल्का लेखपाल अंकित यादव से से बात हुई तो उन्होंने बताया पट्टेदार का बीते कई वर्षों से कब्जा नहीं रहा है

और वहां पर अन्य लोगों के मकान बने हुए हैं वही पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल साहब आते हैं और अवैध कब्जा धारियों मे राधेलाल यादव सरबजीत यादव और राम हर्ष यादव से मिलकर मोटी रकम लेते हुए चाय पी कर वापस चले जाते हैं और हम लगातार वर्ष 2019 से अब तक सैकड़ों बार शिकायत किए लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है सपा की सरकार भले ही ना हो लेकिन क्षेत्रीय कर्मचारियों में आज भी सपा के प्रति डर व्याप्त है

जो एक गरीब पीड़ित को न्याय नहीं दिला सकते वही इस संबंध में जब तहसीलदार नवाबगंज से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया हर संभव गरीबों की मदद की जा रही है सरकार के निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे हैं कहीं भी किसी गरीब के पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है और आपके द्वारा बताया गया है निश्चित कार्रवाई की जाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel