खजनी में अब तक हुए आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरियो में  खुलासा नही ! एक ही अंदाज में चोर देते आ रहे है ,बड़े चोरी जैसे घटनाओं का अंजाम

पांच बड़ी चोरी  के घटनाओं में खजनी पुलिस के लिए बनी चुनौती।

खजनी में अब तक हुए आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरियो में  खुलासा नही !  एक ही अंदाज में चोर देते आ रहे है ,बड़े चोरी जैसे घटनाओं का अंजाम

ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर । खजनी  कोतवाली आधा दर्जन चोरियों के खुलासे में पुलिस अभी तक नाकाम रही है , भीषण चोरी कर घटनाओ को अंजाम देकर मनबढ़ चोर स्थानीय पुलिस को चुनौती दे रहे है, हर वर्ष  एक मॉडल में चोरी खजनी पुलिस को चुनौती बन गई है । पूर्व में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा न होने के दशा में खजनी थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।हर ब्यक्ति पुलिस के निष्क्रिय रवैये को देख चोरी जैसे मामला में उदाशीन है ,

खजनी क्षेत्र में हुए आधे दर्जन चोरियों के मामले ठंढे बस्ते में बंद है ,क्षेत्रीय जनता पुलिस के कार्यप्रणाली पर पूरी तरह नाखुश है ,हर ब्यक्ति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है ।क्षेत्र के ब्यापारी  गृहस्त भयभीत है। बिगत दो सालों में हुए चोरी के बड़े घटनाओं में अभी तक खुलासा खजनी पुलिस नही कर पाई है।

घटनाओं का खुलासा न होने से व्यापारियों के साथ बाजार के  निवासियों में आक्रोश पनप रहा है, खुलासे न होने के दशा में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है , हैरत की बात यह है कि सभी चोरियो में चोर के केवल पैसा और आभूषण को ही निशाना बना रहे है । जो किसी बड़े गैंग के होने का संकेत है । 

विदित हो कि खजनी कोतवाली क्षेत्र मे 12 जनवरी 2022 में सूर्यपाल सिंह पुत्र स्व : राजमंगल सिंह निवासी छताई के घर से चोरों ने तीन सोने की जंजीर ,25 सोने के अंगूठी ,ब्रासलेट सिंकड ,कंगन सहित अन्य महंगे भारी गहने चोर उड़ा ले गए थे,

जिसकी कीमत लगभग 20 लाख बताया गया था ।उसी क्रम में 20 जुलाई 2023 में पांडेपुरा छताई निवासी चक्रधर पांडेय के घर चोर नगद सहित कीमती गहने चुरा ले गए थे ,जो लगभग 15 लाख के गहने चोरी होना बताया गया था ।  वही खजनी क्षेत्र
भलुआन गांव में 13 जुलाई 2023 की रात चोरों ने सबसे पहले सुग्रीव सिंह  व अरविंद सिंह के घर के पीछे से चोरों ने कमरे  के विंडो का ग्रिल तोड़कर अन्दर घुसे आलमारी व बक्शा तोड़ कर  13 लाख का जेवरात सहित 14 हजार रूपया नगद  चोर ले कर चम्पत हो गये पीड़ित अपना तहरीर थाने पर देकर मुकदमा दर्ज कराया था ,

 खजनी थाना अंतर्गत  भयंकर चोरी के मामले सामने आए थे , पुनः  28 अप्रैल 2024 में पंकज दुबे निवासी सतुआभार के घर मे चोर पुराने अन्दाज में चोर निशाना बनाए, जिसमे नगदी समेत तीन से चार लाख के गहने चोर उड़ा ले गए, इसी प्रकार चोर अपने अंदाज में चोरी जैसी घटनाओं का अंजाम देते आ रहे है ,वही स्थानीय पुलिस किसी भी मामले में खुलासे में नाकाम रही है  ,लिहाजा चोरों के हौसले बुलंद हो गए है ,पुलिस को  हर साल बड़ी चुनौती चोर  दे रहे है ,चोरों के आगे पुलिस नतमस्तक हो गई है ,स्थानीय लोग अब अपने चोरी हुए सामान को मिलने का आश तोड़ कर अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहा रहे है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel