भीम आर्मी करसो पंचायत का हुआ गठन, अध्यक्ष विनोद व सचिव बने सुभाष

भीम आर्मी करसो पंचायत का हुआ गठन, अध्यक्ष विनोद व सचिव बने सुभाष

भीम आर्मी करसो पंचायत का हुआ गठन, अध्यक्ष विनोद व सचिव बने सुभाष

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड के करसो पंचायत में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष विनोद दास, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, सचिव सुभाष कुमार भुईयां, महासचिव रितेश भुईयां, कोषाध्यक्ष नागेश्वर दास, मिडिया प्रभारी रामस्वरूप भुईयां, उपसचिव द्वेरिका रविदास, संरक्षक पप्पू दास, कपीलदेव भुईयां, धर्मेद्र दास, दामोदर प्रभु भुईयां, प्रदीप कुमार को चुना गया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने कहा कि भीम आर्मी एक ऐसा संगठन है बिना किसी को भेद भाव किए निष्पक्षता के साथ सबको मदद करने का काम करता है। पूरे भारत में जहां भी अन्याय अत्याचार होता है उसके लिए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। चंद्रशेखर आजाद जी के हाथो को मजबूत करे और भीम आर्मी से जुड़े जिला सचिव राहुल आंबेकर ने कहा कि हर गरीब मजदूर का सहारा है। भीम आर्मी जिसका सभी जगह से भरोसा खत्म हो जाती हैं उनका सिर्फ आखरी उम्मीद भीम आर्मी से होता है।

सुनील कुमार ने कहा है भीम आर्मी संविधान को मानने वाला संगठन है और सविधान का सुरक्षा करने की काम करता है जिसको संवैधानिक अधिकार नहीं मिलता है उसे दिलाने का काम करती है। बैठक में भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव, जिला सचिव राहुल अंबेडकर,  सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील आनंद, दिलीप कुमार, विनोद दास, मैनेजर अरुण भुइया, सतेंद्र भुईया, रामस्वरूप भुईयां, विकास, विनोद, बालगोविंद, श्याम, कपिलदेव, कैलाश भुईयां, महेंद्र रविदास, मंटू, अजीत, दामोदर, अनिल, सुभाष, सोनू, सचिन, दीपक, पप्पू, कुंदन, विक्की, रितेश, अनिल, प्रदिप, देवेंद्र दास, विश्वनाथ मुंडा, धर्मेंद्र, राहुल, रोहित, दिलीप, प्रकाश, नागेश्वर, विनोद, मानस कुमार आदि उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel