डीजी लॉकर से प्राप्त माइग्रेशन पूरी तरह मान्य, एडमिशन नहीं होने पर करें संपर्क : शैलेश कुमार

डीजी लॉकर से प्राप्त माइग्रेशन पूरी तरह मान्य, एडमिशन नहीं होने पर करें संपर्क : शैलेश कुमार

डीजी लॉकर से प्राप्त माइग्रेशन पूरी तरह मान्य, एडमिशन नहीं होने पर करें संपर्क : शैलेश कुमार

स्वतंत्र प्रभात : बरही  : धनंजय कुमार 

विभिन्न बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं या इंटर में एडमिशन के लिए सीबीएसई बोर्ड के बच्चों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई विद्यालयों द्वारा डीजी लॉकर से प्राप्त माइग्रेशन सर्टिफिकेट को मान्य नहीं बताते हुए एडमिशन नहीं लिया जाता है, जिससे बच्चे पूरी तरह नाराज हैं। इस संबंध में आईलेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार को जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची पहुंचकर कार्यालय में इस संबंध में बात किया। जैक कार्यालय रांची के माध्यम से उन्होंने बताया कि डीजी लॉकर से प्राप्त माइग्रेशन पूरी तरह मान्य है तथा किसी भी विद्यालय को किसी बच्चे का डीजी लॉकर के माध्यम से प्राप्त माइग्रेशन के आधार पर एडमिशन लेने का पूरा अधिकार है। आईलेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार ने कहा है कि झारखंड में यदि किसी भी क्षेत्र में किसी भी विद्यालय के द्वारा यदि माइग्रेशन को लेकर एडमिशन नहीं लिया जा रहा है तो तत्काल उनसे संपर्क करें। कहा कि सीबीएसई बोर्ड के बच्चों के डिजिलॉकर के माइग्रेशन सर्टिफिकेट को लेने से इनकार करें तो तत्काल 9631909721 पर बात करें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel