रामगढ़ को एजुकेशन हब बनाने के सपने को चन्द्रप्रकाश चौधरी पूरा करेंगे : विकास राणा

रामगढ़ को एजुकेशन हब बनाने के सपने को चन्द्रप्रकाश चौधरी पूरा करेंगे : विकास राणा
रामगढ़ के पूर्व प्रमुख एवं झारखण्ड आन्दोलन के महानायक स्व रिझूनाथ चौधरी की पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार
आजसू पार्टी कार्यालय में स्व रिझूनाथ चौधरी की 8वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व रिझूनाथ चौधरी जी के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि स्व रिझूनाथ चौधरी जंगल में रहकर झारखण्ड आंदोलन को दिशा देने और आंदोलन की रणनीति बनाने में मुख्य भूमिका निभाते थे। उनका एक ही सपना था कि अपना अलग झारखण्ड राज्य हो ताकि यहां रहने वाले लोगों को शोषणमुक्त समता मूलक झारखण्ड राज्य बने, उन्होंने अलग राज्य की लड़ाई के लिए झारखंडियों को लामबंद कर जो अलख जगायी थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता। हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि स्व रिझूनाथ चौधरी के रामगढ़ को एजुकेशन हब बनाने के सपने को चन्द्रप्रकाश चौधरी पूरा करेंगे सांसद सह पूर्व मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी में उनकी छवि दिखती है और उन्होंने अपने कार्यशैली और अपने व्यक्तित्व से एक अलग पहचान बनाई है। स्व रिझूनाथ चौधरी की 8वीं पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष आफताब आलम, उमर फ़ारूक़, विनीत कुमार, हरीश कुमार चन्द्रिका, मोहम्मद कलाम खान, मुन्ना वेल्दी सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List