पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य दसाय पूर्ति गिरफ्तार, क्षेत्र में दहशत फैलाकर करता था वसूली

पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य दसाय पूर्ति गिरफ्तार, क्षेत्र में दहशत फैलाकर करता था वसूली
संवाददाता : खूंटी
पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य दसाय पूर्ति उर्फ गेडे को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार दसाय पूर्ति इलाके में संगठन के विस्तार में लगा हुआ था। क्षेत्र में लगातार छोटे बड़े सभी व्यापारियों से लेवी की वसूली कर क्षेत्र में दहशत कायम किये हुए था। यह लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। वहीं दस्ते का एरिया कमांडर लंबू फिर चमका देकर भाग निकला। गिरफ्तार दसाय पूर्ति के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, 8 एमएम के 6 जिंदा कारतूस, चंदा काटने वाला रशीद, नगद 5200 रुपये, एक पीस वॉकी-टॉकी का हैंडसैट, एक पिट्ठू बैग, एक चटाई और दैनिक उपयोग में लाए जाने वाला सामान साबून, तेल, खैनी आदि बरामद किया गया। गौरतलब है कि पिछले 40 दिनों के भीतर पुलिस ने लंबू दस्ते का 17 नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी 17 नक्सली सदस्य दसाय पूर्ति उर्फ गेडे के इशारे पर मुरहु इलाके में कार्य कर रहे थे।
गिरफ्तार नक्सली दसाय पूर्ति के खिलाफ खूंटी चाईबासा और रांची जिले के थानों में लगभग आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान एरिया कमांडर लंबू भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है। एसपी ने दावा किया है जल्द ही लंबू भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। एसपी ने बताया कि दसाय पूर्ति क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए नए लड़कों को संगठन से जोड़कर अपराध की ओर धकेलने में जुटा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर दसाय पूर्ती की गिरफ्तारी हुई। एसपी अमन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंदगांव का एरिया कमांडर अपने दस्ता सदस्यों के साथ उडिकेल, तपिंगसारा और एतरे के जंगली क्षेत्रों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना पर अभियान एसपी रमेश कुमार के निर्देशन में डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं QAT सीआरपीएफ 94 बटालियन के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल कर छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे टोला के अलटण्डा के जंगल में सर्च अभियान के दौरान एक को खदेड़कर पकड़ा गया जबकि अन्य नक्सली सदस्य भागने में कामयाब रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List