सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग

सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग

सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग

स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकर नगर। विकास खंण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी में सार्वजनिक रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण की शिकायत सत्य पाए जाने पर भी अभी तक न तो अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और न ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई। मालूम हो ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी के ग्रामीणों  ने तहसील दिवस में एक शिकायती पत्र 2/12/23 को दिया था कि उनके गांव में सार्वजनिक रास्ते जिस पर खण्ड़जा लगा हुआ है लेकिन गांव के ही रामअवध, सिताबी देवी और धर्मा देवी द्वारा खण्ड़जे पर शौचालय टैंक व मिट्टी गिराकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और जनहित में ग्रामीणों ने तत्काल अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी।
 
खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा की जांच पत्रांक 1784 दिनांक 19/12/23 मे शिकायत सत्य पाई गई। जिसपर कार्यवाही के लिए खंण्ड विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर, एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत व उपजिलाधिकारी आलापुर को सूचित किया परन्तु दो माह बाद भी अभी तक न तो अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और न ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel