-मऊ के खिरिया काझां से गाजीपुर के महारे शिव मंदिर जा रही बस  में हुआ बड़ा हादसा : 5 लोगों की मौत 7 लोगों को गाजीपुर व 3 लोगों को मऊ जिला अस्पताल में कराया भर्ती हालत गंभीर

-मऊ के खिरिया काझां से गाजीपुर के महारे शिव मंदिर जा रही बस  में हुआ बड़ा हादसा : 5 लोगों की मौत 7 लोगों को गाजीपुर व 3 लोगों को मऊ जिला अस्पताल में कराया भर्ती हालत गंभीर

 
मऊ जनपद के खिरिया काझा, थाना रानीपुर से शादी के लिए गाजीपुर के शिव मंदिर, महारे शिव मंदिर, जा रही बस 11 हजार के हाइवोल्टेज से सम्पर्क में आने से बस में लगी आग  5 लोगों के मौत की हुई  मौत तथा लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल  आप को बता दे कि मऊ जिले खिरिया काझां से गाजीपुर के  महारे  धाम शिव मंदिर पर जा रही थी कि  सड़क पर लटके  हुए हाई टेंशन  तार की चपेट में आने से बस  में आग लग गयी वहां पर अफरातफरी मच गया इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई।
 
गांव वाले के अनुसार बताया गया कि मऊ जनपद के ग्रामसभा खिरिया काझा, थाना रानीपुर गांव से शादी के लिए कन्या पक्ष एक बस में गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के महारे धाम शिव मंदिर जा रहा था, चूंकि मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क पर भीड़ थी, इस वजह से बस वाले ने गांव की कच्ची सड़क से मंदिर जाने का प्रयास किया, जिस पर भारी वाहन नहीं चलते, उसी सड़क पर विद्युत तार जर्जर अवस्था में लटके थे, बस वाले ने उसे ध्यान नहीं दिया और बस तार की चपेट में आ गई। जिसके बाद बस में बिजली के शार्टनिंग से आग लग गई और बस धू धू कर जलने लगी।
 
इसी बीच लोकल गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और भारी भीड़ लग गई। मौके पर डीएम एसपी के साथ भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। चश्मदीदों ने बताया कि मंदिर पर भीड़ की वजह से ड्राइवर मंदिर के पीछे वाले कच्चे रास्ते से बस ले जा रहा था और यहां जर्जर तार पहले से लटके हुए थे, जिससे ये हादसा हो गया। वहीं एसपी इकाइम ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए 5 लोगों के मौत की भी पुष्टि की है और 3 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया  जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में लगभग 15 लोग थे, अधिकतर लोग पहले ही उतर कर मंदिर चले गए थे। तो लड़की के गांव में कोहराम मच गया 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel