ट्रक और डंफर की आमने सामने हुई टक्कर की चपेट में आए बाइक सवार - डलमऊ रायबरेली -

ट्रक और डंफर की आमने सामने हुई टक्कर की चपेट में आए बाइक सवार - डलमऊ रायबरेली -

डलमऊ
 
ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर से चपेट में आए बाइक सवार और एक डंपर क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिन्हें आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया।जहां पर डंपर क्लीनर और एक बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया और डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया।सूचना पर मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
 
   मंगलवार को डलमऊ जगतपुर मार्ग पर जगतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जट का पुरवा गांव के पास डलमऊ से जगतपुर की ओर जा रहे हैं ट्रक और जगतपुर से डलमऊ की ओर आ रहे डंपर की आमने-सामने भिड़ंत के चलते  दो बाइक चपेट में आने के चलते डलमऊ से घर जाते समय साइ ग्राम के पूर्व प्रधान जयशंकर 55 वर्ष के साथ गांव के ही साथ में बैठे शिव प्रसाद 40 वर्ष और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे सुरेश कुमार 45 वर्ष निवासी रूस्तमपुर रायबरेली  तथा साथ में बैठे शेरगंज भदोखर थाना क्षेत्र निवासी माईदीन 50 वर्ष के साथ डंपर क्लीनर संदीप कुमार 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया
 
जहां पर क्लीनर संदीप कुमार और शिव प्रसाद की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं पूर्व ग्राम प्रधान जयशंकर को सीधे जिला अस्पताल ले जाया गया।मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंचे डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि घटनास्थल जगतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में है जिससे जगतपुर पुलिस जांच पड़ताल कार्यवाही कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।