कुशीनगर : यूपी बिहार के एक महिला समेत चार गांजा तस्करों के साथ 7 लाख का गांजा बरामद 

बिहार के धनहा एवं यूपी के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं गांजा तस्कर 

कुशीनगर : यूपी बिहार के एक महिला समेत चार गांजा तस्करों के साथ 7 लाख का गांजा बरामद 

 ब्यूरो रिपोर्ट : प्रमोद रौनियार 
कुशीनगर । यूपी बिहार सीमा के आर और पार पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी करने से तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका मिशाल हैं कुशीनगर जिले के थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा आज  शनिवार को अभियुक्तगण अजय कुमार यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम दहवा थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार, प्रभुराम पुत्र बच्चा राम ग्राम गुलहरिया थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार, और कुशीनगर जिले के गिरजा पत्नी सुरेन्द्र राम ग्राम नौगहवा, शानकेसी देवी पत्नी विश्राम ग्राम नौगहवा थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से 04 बैग मे कुल 20 किलो 554 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी की हैं। बरामदगी गांजा की कीमत 7 लाख रुपया बताई गई है।
 
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel