दिल्ली नगर निगम उड़ा रही जनता के खून पसीने की कमाई धुएं में

दिल्ली नगर निगम उड़ा रही जनता के खून पसीने की कमाई धुएं में

नई दिल्ली: देश में बदलते मौसम से विभिन्न संस्कृति, रीति रिवाज आदि जुड़े है तो वही कुछ मौसम के बदलाव से जनता को कुछ परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है ऐसा ही गर्मी के बाद और सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले बरसात का मौसम होता है जिससे कई फायदे है तो कई प्रकार की बीमारियां एवं महामारियां भी फैलती है जो कि ज्यादातर मच्छरों से होती है। इस मौसम में मच्छर बहुत ज्यादा हो जाते है तब मच्छरों से जानता को बचाने के लिए ही तीनों दिल्ली नगर निगम द्वारा फ्यूमिगेशन (धुएं का प्रयोग) कर इसकी रोकथाम करती है।
 
उपरोक्त संदर्भ पर विख्यात समाजसेवी, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम सचिव एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच भारत के राष्ट्रीय महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि आजकल नगर निगम मच्छरों पर रोकथाम के लिए जो फ्यूमिगेशन कराती है वोह दिन में कराती है ओर वह भी सिर्फ घरों के अंदर जबकि अगर हम वर्षों पहले की बात करे तो यही फ्यूमिगेशन गाड़ी द्वारा रात लगभग 7 से 8 बजे के आसपास गली, मोहल्ले व सड़को पर कराया जाता था जिससे वही धुआं घर में भी आ जाता था और मच्छरों से ज्यादातर निजात भी मिलती थी मगर आजकल यह कार्य एक अच्छी खासी टीम को हाथों में फ्यूमिगेशन यंत्र पकड़ा दिन में घरों में कराया जाता है
 
जिससे मच्छर तो नहीं भागते लेकिन जनता के से एकत्रित टैक्स के पैसों में धुआं जरूर लगाया जा रहा है क्योंकि मच्छर शाम को अधिक सक्रिय होते है और धुआं करने का सही समय भी शाम को ही है लेकिन दिन में घरों में धुआं किया जाता है जिससे घर में अगर गलती से एक आधा मच्छर हो भी तो अपने बचाव के लिए बाहर भाग जाते हे और रात में जनता के खून चूसने के लिए तत्पर हो कार्य करते है यहां तक दिन में इस कार्य को करने वाले कर्मचारियों इस बात को स्वीकारते है तथा उन्होंने स्वयं कहा कि दिन में इस करवाई का कोई औचित्य नहीं होता लेकिन हमे अधिकारियो द्वारा मिले निर्देशों का निर्वाह करना होता है मिश्रा ने आगे बताया कि जहां पहले के अधिकारी इन बातों को समझते थे और उचित समय पर फ्यूमिगेशन कराते थे वहीं आजकल के दिल्ली नगर निगम के अधिकारी जनता के खून पसीने की कमाई को दिन धुएं में उड़ाती है
 
फिर शाम को वोही मच्छर उसी जनता का खून चूसते उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंचाते है जिससे अच्छा खासा प्रत्यक्ष और और अप्रत्यक्ष टैक्स भरने के बाद बची कुची कमाई का हिस्सा वह अस्पताल/डाक्टरों के पास भरते है मगर बात यही खत्म नहीं होती कई बार मच्छरों का हमला इतना खतरनाक होता है कि कइयों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है।इसलिए हम दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व निगमायुक्त से निवेदन करते है कि फ्यूमिगेशन का समय शाम को निर्धारित किया जाए व फ्यूमिगेशन पूरे क्षेत्र में किया जाए न कि कुछ घरों में जैसा कि दशकों पहले से होता आ रहा था
 
तथा इसको बदलने वाले अधिकारियो से रिपोर्ट ली जाए कि समय बदल कर जनता के खून पसीने की कमाई के टैक्स का पैसा तथा उसके बाद उनकी बची हुई कमाई और उस सबसे भी बढ़कर उनकी जान माल की हानि को बढ़ावा देने वाली प्रक्रिया किस आधार पर शुरू की गई उपरोक्त विषय पर अगर आप के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है तो कृपया इस विज्ञप्ति को संबधित संवाददाता को भेज दे और हमे भी उनका परिचय भेज दे। धन्यवाद

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।