खुशखबरी : सांसद सुनील कुमार की पहल रंग लाई, बहुरेगा वीटीआर जंगल रोड का दिन
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
कुशीनगर। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या NH 727 के बीच 104.20कि.मी.(मदनपुर रोड) से 110 कि.मी. ( उत्तर प्रदेश बोर्डर) तक वन क्षेत्र में सड़क निर्माण करने के संबंध में विगत 4 अगस्त को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिखा था एवं उसके पश्चात् 21 अगस्त को बिहार के वन्यप्रणी प्रभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक से मिला और उसके पश्चात् 23 अगस्त को बिहार पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से भी मुलाक़ात किया था।
इस कार्य के आलोक में लगातार सक्रिय रहने के पश्चात् राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या एनएच 727 के बीच 104.20 किमी ( मदनपुर रोड) से 110 किमी ( उत्तर प्रदेश बोर्डर) तक 5.8 कि.मी. लंबी मोटरेबल रोड (एसटीएमसी) बनाने के संबंध में विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप- मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा का जेडीयू प्रवक्ता राकेश सिंह सहित यूपी और बिहार के यात्रीगण जता रहे आभार।
Comment List