त्योहारों पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए योगी बाबा के आदेश 

त्योहारों पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए योगी बाबा के आदेश 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि  होली, रमजान, जैसे त्योहारों के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों संग हाईलेवल की बैठक की. सीएम ने साफ कहा कि जन आस्था को पूरा सम्मान है लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की जानकारी मिल रही है, इसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाए. बहराइच और संभल हिंसा जैसे मामलों से सतर्क सरकार ने त्योहारों के दौरान यूपी पुलिस से हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।
 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों को लेकर लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.  धार्मिक परंपरा- आस्था को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. संदिग्ध लोगों पर नजर रखें. परंपरा के खिलाफ किसी नए आयोजन को अनुमति न दी जाए. इसके अलावा धार्मिक स्थलों के बाहर भीख मांगने वालों को नियोजित किया जाए. सीएम ने अधिकारियों संग बैठक में कहा, कई क्षेत्रों से धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायत मिल रही है. इस पर फौरन एक्शन लेने की जरूरत है. 
धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए. यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें, समन्वय से लाउडस्पीकर उतरवाएं. अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करें।
 
सरकार को ऐसे कई इनपुट मिल रहे हैं जिनमें प्रदेश में त्यौहारों के दौरान अराजकता फैलाने के लिए सांप्रदायिक ताकतें प्रयास कर सकतीं हैं इस के लिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सबके मद्देनज़र योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकारी मशीनरी को न सिर्फ आगाह किया है वरन ऐसे तत्वों को बेनकाब कर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। 
 
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिन्हित कर एक्शन लिया जाए. यही नहीं सड़क जाम करने वाले स्ट्रीट वेंडरों पर भी नकेल कसी जाए. जिन जगहों पर अभी भी अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं, उनको खत्म किया जाए. सड़क केवल आवागमन के लिए होना चाहिए. इसके लिए थाना स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।
 
महाकुंभ महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए तैयार हो प्लान
महाकुम्भ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन होगा. प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में स्नान पर्व के ट्रैफिक-यातायात, रूट प्लान आदि की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. वाहन सड़क पर कतई खड़े न रहें, मूवमेंट चलता रहे. यह सुनिश्चित करायें कि श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। 
 
सीएम ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन होगा। ट्रैफिक, रूट प्लान आदि की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। वाहन सड़क पर कतई खड़े न रहें, मूवमेंट चलता रहे। सुनिश्चित कराएं कि श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। श्रद्धालु सुरक्षित क्षेत्र में ही स्नान करें, इसे सुनिश्चित किया जाए। महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए 15 से 25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
 
बता दें कि सीएम ने कहा कि कई क्षेत्रों से धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इन पर तत्काल कार्रवाई करें। धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें। न मानने पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
 
होलिका दहन 13 मार्च को होना है फिर अगले दिन शुक्रवार है और होलिकोत्सव है. कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह संवेदनशील है. शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे. सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें। 
दरअसल प्रदेश में कुम्भ आयोजन की सफलता और शासन की योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाने से राजनीतिक विद्वेष रखने वाली ताकतें अमन शांति के खिलाफ साजिश रचने वाले तत्वों का येन-केन प्रकरेण संरक्षण करते हैं ऐसे में सरकार प्रदेश में अमन और कानून व्यवस्था को लेकर सचेत है और अराजक तत्वों के मंसूबों को पहचान कर समय रहते साजिशों को नाकाम करने के लिए कृतसंकल्प है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel