दिल्ली के रामलीला मैदान में LIC प्रबंधन के खिलाफ लियाफी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

गोपालगंज लियाफी के कार्यकर्ताओं ने भी लिया महा रैली में हिस्सा

दिल्ली के रामलीला मैदान में LIC प्रबंधन के खिलाफ लियाफी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

गोपालगंज ( बिहार )- भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबन्धन द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से अभिकर्ताओं का कमिशन कम कर दिया गया पॉलिसी होल्डर का प्रीमियम बढ़ा दिया गया एल आई सी में पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों का उम्र 55 वर्ष से घटा कर 50 वर्ष कर दिया गया इत्यादि जिससे देश भर के अभिकर्ता LIC प्रबंधन के कार्य प्रणाली से नाखुश रहते हुए अपना कार्य कर रहे थे लेकिन अन्दर अन्दर अपना विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे इसी क्रम में  एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने LIC प्रबंधन के खिलाफ दिल्ली के गांधी मैदान में अपना विरोध प्रदर्शन करने के वास्ते 19 मार्च को प्लान बना कर पहुँच गये और दिल्ली के सड़कों से ले कर गांधी मैदान तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली के रामलीला मैदान में LIC प्रबंधन के खिलाफ लियाफी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
 सभी अभिकर्ताओं द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन के द्वारा लिये गये निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा हैं आपको बता दें भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबन्धन द्वारा लिए गये निर्णय का विरोध करते हुए लियाफी पटना मंडल 2 के मंडलीय सचिव प्रमोद कुमार सिंह तथा लियाफी आधार ईकाई गोपालगंज जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया यह आन्दोलन दिन पर दिन देशव्यापी आंदोलन के रूप में बढ़ता जा रहा है
मंडलीय सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पालिसी किस्त को बढ़ाना, अभिकर्ताओं के प्रथम वर्षीय कमीशन को कम करना, नये पॉलिसी में प्रीमियम बढ़ाना तथा बीमाधन न्यूनतम एक लाख से दो लाख करने का प्रबन्धन का निर्णय संस्था, पालिसीधारक एवं अभिकर्ता हितों के विपरीत है ।
 
लियाफी आधार ईकाई गोपालगंज जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा भारतीय जीवन बीमा निगम अपने स्थापना के समय के उद्देश्यों से भटक गया है निगम का उद्देश्य था देश के सभी नागरिकों को बीमा रूपी सुरक्षा देना  आज प्रबन्धन के इस निर्णय से लगभग 70 % आबादी इन्श्योरेन्श से वंचित हो जाएगी जिसका सीधा विपरीत प्रभाव अभिकर्ता संस्था सहित भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा केन्द्रीय संगठन उक्त पड़ने वाले दूषित प्रभाव से अध्यक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम, अध्यक्ष आई. आर.डी.ए. एवं माननीय प्रधानमंत्री तथा भारत सरकार के वित्तमंत्री को अवगत करा दिया है।
 
गोपालगंज आधार लियाफी के जिला सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा गोपालगंज लियाफी आधार इकाई केन्द्रीय संगठन द्वारा लिये गये निर्णय का पालन करते हुए आन्दोलन में अग्रणीय भूमिका निभायेगी 
दिल्ली के गांधी मैदान में उपस्थित गोपालगंज लियाफी के  पदाधिकारीयों एवं सदस्यों में मुख्य रूप से मंडलीय सचिव प्रमोद कुमार सिंह,उपाध्यक्ष रामानंद यादव,जर्गनाथ प्रसाद चौरसिया, उप सचिव अरविन्द कुमार यादव, दिलीप कुमार मंडलीय कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद उप कोषाध्यक्ष विवेकानन्द मीडिया प्रभारी के के शर्मा तथा वरिष्ठ अभिकर्ता राजीव रंजन,स्वामी नाथ प्रसाद, हरेन्द्र शर्मा, मनोरंजन श्रीवास्तव,हरेन्द्र तिवारी, कन्हैया प्रसाद, विनोद कुमार श्रीवास्तव,हजारी प्रसाद, संजय कुमार तिवारी, सत्येन्द्र पाण्डेय, पी पी गुप्ता, आदित्य पाण्डेय, शम्भू नाथ दुबे, सत्येन्द्र सिंह तथा दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel