परेशान हो रहे हैं रेलयात्री वाहन पार्किंग स्थल पर सन्नाटा-जजलाल राय
3 माह पूर्व समाप्त हुआ था भदोही रेलवे के वाहन स्टैंड का ठेका
On

जब तक नया ठेका नहीं होगा, तब तक बनी रहेगी समस्या
इस समस्या को लेकर जल्द ही कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि भदोही रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग स्टैंड का ठेका समाप्त होने के कारण यात्रियों के सामने अब गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। वाहन जमा करने की कोई सुविधा न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। विशेषकर बाइक जमा कर वाराणसी प्रयागराज व अन्य स्थानों पर आवागमन करने वाले दैनिक यात्री इधर उधर भटक रहे हैं। विवशता में उन्हें परिसर में वाहन पार्क करना पड़ रहा है। कहा कि इसके चलते वाहन चोरी होने का खतरा बराबर बना हुआ है।
श्री राय ने कहा कि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नया ठेका मार्च में होने की संभावना है। तब तक स्टैंड संचालित करना अभी असंभव है। रेलवे में वाहन पार्किंग का ठेका उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल कार्यालय के माध्यम से किया जाता है। चार पहिया वाहन के ठेके की अवधि काफी पहले से समाप्त हो गई थी, जबकि दिसंबर में दो पहिया वाहन का ठेका भी समाप्त हो गया है। इसके चलते वाहन जमा करने की सुविधा भी समाप्त हो गई है। जिसको लेकर यात्रियों में काफी संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि इन दोनों वाहन लेकर स्टेशन पहुंचने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। वाहन स्टैंड पर सन्नाटा अब पसरा हुआ है।
जिसको देखते हुए सातिर चोरों के हौसले बुलंद है जिससे आए दिन दो पहिया वाहन चोरी के सिलसिले जारी है। एक तरफ भदोही जनपद के यात्री परेशान है तो दूसरी तरफ रेलवे के संबंधित अधिकारी कान में तेल डालें बैठे हैं और कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं। उनसे भदोही रेलवे यात्रियों से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि भदोही कालीन नगरी का एकमात्र रेलवे स्टेशन है और काफी संख्या में रोजाना इसी स्टेशन से यात्रियों का आना जाना है।
श्री राय ने कहा कि किसके सहारे वाहन पार्क करें लोगों के सामने जटिल समस्या उत्पन्न हो गई है। स्टैंड पर लावारिस अवस्था में बाइक छोड़कर जाते हैं, तो चोरी का खतरा बनी रहती है। स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा का कहना है कि स्टैंड का अनुबंध समाप्त हो गया है। जब तक नया अनुबंध नहीं होगा तब तक स्टैंड का संचालन ठप रहेगा। कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से लिखा पढ़ी कर समस्या से अवगत कराया गया है।
कहा कि जल्द ही कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा जबकि नया ठेका होने की अभी संभावना नहीं है।
श्री राय ने कहा कि शीघ्र ही इस जनहित के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी रेलवे स्टेशन के समक्ष अधिकारियों को धरना प्रदर्शन के माध्यम से एक मांग पत्र सौंपेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List