बेखौफ बदमाश दरवाजा तोड़ घर में घुसे, दंपति को पीटा, की हवाई फायरिंग
युवक को तमंचे के बट से सिर में वार कर किया लहूलुहान
On

कुमारगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की हत्या के प्रयास सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में एफ आई आर
कुमारगंज [अयोध्या]। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ी नहर निवासी पूर्व प्रधान केशव यादव के पुत्र संतोष यादव के घर सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया और घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। प्रधान पुत्र को असलहे के बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। पति को पिटता देख छुड़ाने पहुंची महिला को भी बदमाशों ने पीटा और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।
बेखौफ बदमाशों के सरगना की पहचान खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव पूरे बियसिया निवासी रोहन सिंह के रूप में हुई है। इसके पूर्व भी लगभग पखवाड़े पूर्व रोहन सिंह ने अपने साथियों के साथ बड़ी नहर पर ही दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सामने खड़ी बाइक को भी तोड़कर नष्ट कर दिया था। मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हालांकि पुलिस अभी आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ी नहर निवासी संतोष कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय केशव राम यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीते 20/21 मार्च की रात अपने घर के कमरे में सो रहे थे तभी रात करीब 12:00 बजे अपने को कुमारगंज थाने का दरोगा बताते हुए दरवाजा खोलने की बात कही।
जब तक संतोष कुछ माजरा समझ पाते तब तक घर के बाहर मौजूद लोगों ने दरवाजे को तोड़ दिया और घर में जा घुसे। घर में घुसे लोगों ने संतोष को पीटना शुरू कर दिया। बचाव में जब तक उसकी पत्नी दौड़ती तब तक सशस्त्र हमलावरों ने संतोष के सिर में तमंचे के बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। बचाव में दौड़ी संतोष की पत्नी को भी उन्होंने मारा पीटा और हवाई फायरिंग की।
इसके बाद बेखौफ बदमाश मौके से भाग निकले घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पड़ोस में स्थित संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज भिजवाया। घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष उप निरीक्षक धनीराम ने दो युवकों क्रमशः रोहन सिंह एवं अनमोल यादव पुत्र कुंवर बहादुर यादव निवासी मेल्थुवा धनैचा के खिलाफ प्राण घातक हमले सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रेयश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पकड़ धड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।दूसरी ओर घटना को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त जनाक्रोश फैल गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त रोहन सिंह द्वारा पखवाड़े पूर्व इसी स्थान पर फायरिंग की गई थी और कई दुकान में तोड़फोड़ करते हुए बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसमें प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा काफी जद्दोजेहद के बाद एफ आई आर लिखी गई थी और मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा था।
काश कुमारगंज पुलिस मनबढ़ एवं बेखौफ बदमाश के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की होती तो शायद आज इस घटना की पुनरावृत्ति न होती। यही नहीं रोहन सिंह के आतंक से उसके गांव के लोग पलायन कर गांव छोड़ चुके हैं। अब कुमारगंज पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। क्योंकि शातिर अपराधी के खिलाफ भी कुमारगंज पुलिस कार्यवाही करने से कतराते हुए उन्हें संरक्षण देने में संलग्न है। ग्रामीणों ने किसी बड़ी अनहोनी की आशंका व्यक्ति की है। दूसरी ओर ग्राम प्रधान उधुई सराय हेमराज ने मांग है कि यदि ऐसे शातिर अपराधी की गिरफ्तार 3 दिन के अंदर न की गई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
6.jpg)
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List