श्री राम जन्मभूमि परिसर में ड्यूटी में लगे कमांडो को लगी थी गोली, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज हालत बनी है नाजुक

श्री राम जन्मभूमि परिसर में ड्यूटी में लगे कमांडो को लगी थी गोली, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज हालत बनी है नाजुक

स्वतंत्र प्रभात 
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में तैनात कमांडो को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। आवाज सुनकर उसके  साथी पहुंचे तो राम प्रसाद के सीने में गोली लगी थी। वो जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शन नगर  पहुंचाया गया। जहां से हालात गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए किया रेफर कर दिया गया।
 
कमांडो 32 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। वह अमेठी जिले के थाना जामों  के अचलपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। पुलिस कमांडो को गोली कैसे लगी है। इसकी जांच पुलिस टीम कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अयोध्या रेंज के आई जी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राज करन नय्यर समेत बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं।
 
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की माने तो डॉक्टर श्रीषतेज तिवारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम भी घायल कमांडो के साथ ट्रामा सेंटर लखनऊ गई हुई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की माने तो कमांडो के लेफ्ट चेस्ट में गोली आर-पार हो गई है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों की माने तो घायल कमांडो का इलाज रामा सेंटर लखनऊ में शुरू हो गई है फिलहाल हाल नाजुक बनी हुई है।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel