मेडिकल छात्रा ने ईएमओ पर लगाया छेड़खानी का आरोप

 मेडिकल छात्रा ने ईएमओ पर लगाया छेड़खानी का आरोप

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।
 
मेडिकल छात्रा ने  ईएमओ पर छेड़खानी समेत अन्य गंभीर आरोप लगाया है।
 
     पूरा मामला एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा का है।छात्रा ने घटना की शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से की है। पीड़ित छात्रा का आरोप है एक्सरे टेक्नीशियन बैच 2022–23 की छात्रा है। रेडियो लाजी विभाग में अल्ट्रासाउंड सेंटर में प्रशिक्षण कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान वहा पर कार्यरत ईएमओ के. पी. गुप्ता के द्वारा अभद्रता पूर्वक गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट के दौरान छेड़खानी किया गया।
 
छात्रा का यह भी आरोप है इसके पूर्व में भी छात्र छात्राओं के साथ अभद्र पूर्वक व्यवहार किया जा चुका है। घटना से छात्रा की मानसिक उत्पीड़न की स्थिति ठीक नहीं है। छात्रा ने इस बीच उसके साथ कोई घटना होने पर कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel