बच्चों का निवाला खा रहे हैं विद्यालय के अध्यक्ष, दो माह से मध्याह्न भोजन पड़ा है ठप

ग्रामीणों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

बच्चों का निवाला खा रहे हैं विद्यालय के अध्यक्ष, दो माह से मध्याह्न भोजन पड़ा है ठप

तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, दोषियों पर होगी करवाई : बीईईओ

बरही- बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत स्थित हथगड़ा नव प्राथमिक विद्यालय में पिछले दो महीने से मध्याह्न भोजन योजना पूरी तरह बंद पड़ी है। इससे स्कूली बच्चों को पोषण नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग एवं प्रधानाचार्य सहित अन्य ने इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और जल्द समाधान की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना पूरी तरह से बंद हो गई है और सरस्वती वाहिनी माता समिति निष्क्रिय हो चुकी है।
 
इस कारण बच्चों को नियमित रूप से मिलने वाला पोषणयुक्त भोजन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। खासकर छोटे बच्चे, जो घर से टिफिन लाने में सक्षम नहीं होते, वे इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ग्रामवासियों ने विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को इस स्थिति का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कई बार इस समस्या को उठाया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
 
प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने भी जताई नाराजगी -विद्यालय के प्रधानाध्यापक नन्नू ठाकुर सहित शिक्षकों में किशुन ठाकुर, जागेश्वर विश्वकर्मा, अनिल राणा एवं संगीता देवी ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विद्यालय समिति अध्यक्ष मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं और खाता अपने पास रखकर मिड-डे मील संचालन में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से विद्यालय का निरीक्षण करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
 
क्या कहते हैं प्रधानाचार्य -प्रधानाध्यापक नन्नू ठाकुर ने बताया कि 16 जनवरी से विद्यालय में मध्याह्न भोजन पूरी तरह से बंद है। इस मामले को लेकर उन्होंने पहले भी बीआरसी में शिकायत दर्ज भी कराई है। उन्होंने इस मामले पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं संयोजिका को जिम्मेवार ठहराया है। कहा कि अध्यक्ष मनमानी तरीके से खाता अपने पास रखते है।
 
प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की मांग -ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की भी मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान समिति निष्क्रिय हो चुकी है और विद्यालय संचालन में लापरवाही बरत रही है। यदि जल्द से जल्द नई समिति का गठन नहीं किया गया, तो स्कूल में अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में विक्की दास, विनोद पासवान, लक्ष्मण पासवान, गुलाम अंसारी, समा प्रवीन (वार्ड सदस्य), अंजनी शर्मा, आसमा खानु, अशोक पासवान, रौशन खातून, कसीदा खातून, सालेहा खातून, रौशन पासवान, मोहम्मद मुमताज, जाकिर हुसैन, मोहम्मद शहजाद, सीमा देवी, प्रीति कुमारी, अंजली देवी, ललिता देवी, अकरम खान, रेशमा खातून, मुमताज खान सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं
 
क्या कहते है विद्यालय अध्यक्ष -हथगड़ा प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना ठप होने के मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साबिर खान ने भी स्वीकार किया कि 16 जनवरी के बाद से योजना सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है। हालांकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों पर पलटवार किया है। उनका आरोप है कि सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर हुए विवाद के कारण ही उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक समाधान निकालता है।
 
क्या कहते हैं बीईईओ किशोर कुमार -हथगड़ा नव प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष पर बच्चों का भोजन हड़पने के आरोप को लेकर बरही शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें मिली है और उन्होंने इस पर संज्ञान लिया है। किशोर कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel