ग्राम ढोलकाटा-भिंडीवन ग्रेड 2 नुकीला सड़क आवागमन हुआ जोखिम भरा - ग्रामीण।

ग्रामीणों ने पक्की रोड निर्माण कराने की मांग विधायक से की है।

ग्राम ढोलकाटा-भिंडीवन ग्रेड 2 नुकीला सड़क आवागमन हुआ जोखिम भरा - ग्रामीण।

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखंड-प्रखंड मुख्यालय पाकुड़िया से 8 किलोमीटर दूर बासतकुंडी पंचायत के ग्राम ढोलकाटा स्थित विद्यालय मोड़ से भिंडीवन ग्रामीण पथ पूर्णतः जीर्ण होने से हम ग्रामीणों के आवागमन में काफी मुश्किलें होती रही हैं। 30 जनवरी को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि ढोलकाटा स्कूल मोड़ से भिंडीवन गांव होते हुए तालवा-धावाडंगाल पीडब्ल्यूडी तक रोड अत्यधिक जर्जर हो चुकी है।
 
ग्रामीणों ने पूछने पर कहा कि उक्त ढोलकाटा से भींडीवन गांव तक तथा पुनः पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ तक सड़क काफी जीर्ण है, जिससे हम ग्रामीणों को विशेष रूप से वर्षा के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं गांव की महिलाओं ने एक स्वर में उक्त ग्रेड वन जीर्ण रोड के संदर्भ में कहा कि रोड का निर्माण बहुत पहले किया गया था, परंतु जीर्ण हो चुकी स्टोन मेटल नुकीली सड़क पर चलना बहुत मुश्किल और जोखिम भरा है। नंगे पांव चलने से और कठिनाई होती है।
 
महिलाओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उक्त जीर्ण मेटल सड़क को पक्की सड़क में बदल दिया जाए तो हम, विशेष रूप से महिलाएं, आसानी से दूसरे गांव तथा मुख्य पथ तालवा से कहीं भी आ-जा सकती हैं। महिलाओं का कहना है कि अच्छी सड़क नहीं बनने के कारण इस गांव में ऑटो-टोटो भी आसानी से आने में घबराते हैं। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, ने स्थानीय विधायक प्रोफेसर स्टेफन मरांडी से उक्त जीर्ण मेटल पथ ढोलकाटा मोड़ से तालवा-धावाडंगाल मुख्य रोड तक पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की है ताकि हम ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हो।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel