थाना क्षेत्र के दो ग्रामो मे आरोपियों के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया

थाना क्षेत्र के दो ग्रामो मे आरोपियों के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया

इटियाथोक। स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के दो ग्रामो मे आरोपियों के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया है और डुग्गी-मुनादी कराई है। बताया गया की दोनों गाँव के आरोपी अगर पुलिस के समक्ष या न्यायालय में हाजिर नहीं होंगे तो उनके चल- अचल सम्पति की नियमानुसार कुर्की की जाएगी। शुक्रवार को क्षेत्र के दोनों ग्रामो मे पहुंचकर उपनिरीक्षक संभु तिवारी और का0 अमित कुमार ने यह कार्रवाई पूर्ण की। श्री तिवारी ने बताया की कुकरिहा पंचायत के तीतगाँव करुवापारा निवासी शिव बहादुर पुत्र माता प्रसाद के खिलाफ धारा 506, 323, 342, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है।
 
थाना क्षेत्र के दो ग्रामो मे आरोपियों के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कियाIMG-20250131-WA0643इसी प्रकार सिसई बहलोलपुर पंचायत के तिन्नातारी निवासी सहजराम पुत्र भभूति के खिलाफ धारा 410, 3/28 फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। दोनों के खिलाफ एनबीडब्लू जारी है। उक्त आरोपी न तो पुलिस की गिरफ्त में आ रहे और न ही न्यायालय में समर्पण कर रहे है। इसे लेकर न्यायालय ने धारा बयासी सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए अरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया है। उपनिरीक्षक ने बताया की न्यायालय के आदेशानुसार दोनों आरोपियों के गांव पहुंचकर वहां उनके घर जाकर मुनादी कराई गई कि आरोपी अगर पुलिस के समक्ष या न्यायालय में हाजिर नहीं होते है तो उनके चल- अचल सम्पति की कुर्की की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel