गांव के बाहर सुनसान इलाके में सड़क के बगल एक गड्ढे में मौत के घाट उतारते हुए बगल में रखे तिलकठ्ठे से जला दिया

मजदूर साथी ने अपने ही दूसरे मजदूर साथी को गांव के बाहर सुनसान इलाके में सड़क के बगल एक गड्ढे में मौत के घाट उतारते हुए बगल में रखे तिलकठ्ठे से जला दिया

गांव के बाहर सुनसान इलाके में सड़क के बगल एक गड्ढे में मौत के घाट उतारते हुए बगल में रखे तिलकठ्ठे से जला दिया

स्वतंत्र प्रभात 
 गोंडा।
 
जनपद गोंडा के कोतवाली मनकापुर अंतर्गत गैर जनपद से मजदूरी करने आए मजदूरों के बीच बीती रात कुछ आपसी बात को लेकर विवाद हो गया।और विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात करीब 12:30 बजे एक मजदूर साथी ने अपने ही दूसरे मजदूर साथी को गांव के बाहर सुनसान इलाके में सड़क के बगल एक गड्ढे में मौत के घाट उतारते हुए बगल में रखे तिलकठ्ठे से जला दिया।सुबह जब लोगों ने सड़क के किनारे एक गहरे गड्ढे में अधजली लाश पड़ी देखी तो हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस चौकी को दी
 
मौके पर जिगना चौकी की पुलिस ने तत्काल पहुंचते हुए घटना के संबंध में जांच पड़ताल करने के साथ घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ शव का पंचायत नामा भरवा के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।बताया जाता है कि मृतक सीतापुर जनपद के रेउसाना थाना थाने गांव ग्वारी से अपने पांच साथियों के साथ कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के धुसवा चौंकनिया में होली के 3 दिन बाद सूरज सिंह के यहां बन रहे मकान पर काम करने के लिए आया था। लेकिन शनिवार की देर रात मजदूर कोइली और अमित के बीच कुछ कहा सुनी हो गई 
 
और कहा सुनी इतनी बढ़ गई की रात में भाई कोइली गांव से बाहर निकला तो अमित ने पीछा करते हुए गांव के बाहर जाकर सून सान इलाके में कोइली को मौत के घाट उतारते हुए गांव से कुछ दूरी पर बसवरिया गांव के बगल रोड के किनारे खेत में पड़े तिलकठठे से मृतक कोहली को जला दिया।लेकिन ईंधन कम होने से लाश पूरी तरीके से नहीं जल पाई और अधजली ही पड़ी रह गई।सुबह जब लोगों ने देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची जिगना चौकी पुलिस ने आला अफसरों को अवगत कराया तो प्रभारी निरीक्षक मनकापुर ने तत्काल घटना के संबंध में गहन निरीक्षण करते हुए करीब 10 मिनट उलझने के बाद असलियत पता लगा ली।और मृतक के परिजनों को सीतापुर जनपद सूचना पहुंचा कर मृतक के साथ आए छोटे भाई रामकिशुन को बुलाकर पहचान करवाया
 
तो रामकिशुन ने बताया कि यह मेरा बड़ा भाई कोइली उम्र 25 वर्ष की है। और रात में कोइली और अमित के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद कोइली 500 रूपए लेकर कहा मैं शराब लेने जा रहा हूं। लेकिन रात में 12:30 बजे के करीब अमित ने हमको बताया कि तुम्हारे भाई कोइली को हमने मार कर फूंक दिया है। मेरा ला.... काटना हो तो काट लो। रामकिशुन ने यह भी बताया कि जब कोइली बाहर निकले थे तभी पीछे अमित भी गया था।वहीं घटना के बावत प्रभारी निरीक्षक मनकापुर ने बताया कि 8:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने खेत में अधजला शव पड़े होने की सूचना दी। जिस पर जांच पड़ताल करते हुए खुलासा किया गया है।
 
मृतक की पहचान होने के बाद मृतक के छोटे भाई रामकिशुन की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज की जा रही है।तथा लाश का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ घटना से संबंधित लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।वहीं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने बताया कि अधजली लाश पड़ी होने की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ मौका निरीक्षण किया गया है।अपराध के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक संदिग्ध को पूछ ताछ के लाकर अन्य जांच,कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel