चुनाव पाठशाला / मतदाता जागरूकता कार्यक्रम/बूथों का  हुआ निरीक्षण

 चुनाव पाठशाला / मतदाता जागरूकता कार्यक्रम/बूथों का  हुआ निरीक्षण

हरदोई बावन विकास खण्ड बावन के ग्राम पंचायत दोली में चुनाव पाठशाला का आयोजन डा० राम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी बावन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया तथा मतदाता शपथ दिलायी गयी व मतदाता रैली भी निकाली गयी। चुनाव पाठशाला में उपस्थित मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाये विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी तथा उपस्थित मतदाताओं द्वारा प्रातः सपरिवार वोट डाले जाने का आश्वासन दिया गया, ग्रामवासी/मतदाताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वह शत-प्रतिशत वोट हेतु जागरूक कर रहें है। उपस्थित बी०एल०ओ० अध्यापक व बच्चों को अपने अभिभावकों को सपरिवार अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित व निर्देशित किया गया। बाइक,कार के स्टिकर व कैलेन्डर का भी वितरण ग्रामवासियो को किया गया।
 
इसके अतिरिक्त प्रा०पा० जटोली में बूथ संख्या 32 प्रा०पा० सुहेडी के बूथ संख्या 4 में मतदाता शपथ दिलायी गयी तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ० राम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन, बी०एल०ओ० एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित रचित पंक्तियां भी सबको सुनायी गयीं ।
हमको है निज देश पे गौरव, हमको है खुद पे अभिमान, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel