संजीव-नी| देख कर भी नही देख पाया ।

संजीव-नी| देख कर भी नही देख पाया ।

देख कर भी नही देख पाया ।

फिर उस बात का जिक्
लौटकर भुला नहीं पाया
उस पल की याद है उसे
जिया नहीं जिसे कभी,
भोगा भी नहीं,
जीने की जरूर कोशिश की
गहरे नहीं पैठ पाया,
फिर भूल गया उसे,
हर अनचाहे चिन्ह की तरह,
कुछ भी याद नहीं,
पुरानी बातें याद करने की
फिजूल कोशिश भी की,
कोशिश न करने की भी फिर कोशिश,
बीच में कसमसाया,
पर भूल नहीं पाया,
क्या वह चाहता नहीं
या इस इच्छा के पीछे
कई प्रश्न चिन्ह थे,
जो उसे जीने नहीं दे रहे थे
पर चाह कर भी नहीं जी पाया,
उसकी यह इच्छा भी अतीक्षा ही थी
उसकी अतीक्षा पर ही सब निर्भर था,
पर उसने देखा वहां कुछ नहीं था,
इसीलिए अगर वहां नहीं भी देखता
तो वहां कुछ नहीं होता,
कुछ होना और कुछ का ना होना,
सब उस पल पर निर्भर थे
जो वह जी नहीं पाया,
जो चाहते थे कुछ पल हों
जिसे कभी जिया नहीं गया या
जिनका कभी जिक्र ना किया हो,
उन पलों को फर्लांग के आगे बढ़ गया वह,
और वह सब कुछ देखकर भी
नहीं देख पाया था वह |

संजीव ठाकुर

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष