संजीव-नी।

संजीव-नी।

ईमानदारी और ईमानदार।
 
हां सचमुच यह सच है,
कि वह इमानदार है
यह भी सच है
वह गरीब और फटे हाल है,
आपदाओं से घिरा हुआ, 
आफतों का साथी,
परेशानियां उसे छोड़ती नहीं,
पर वह परेशान नहीं,
मायूस भी नहीं, थका हुआ है,
पर हारा हुआ कतई नहीं,
हां यह सच है वह ईमानदार है,
आज के मायनों में नहीं
सत्य के मायनों में,
यह भी सच है कि 
उसके तीन बच्चे हैं
एक बेरोजगार, एक अविवाहित
एक पालिका स्कूल का विद्यार्थी
सब ईमानदारी के सताए हुए हैं,
पत्नी इलाज के अभाव में
संसार से चल बसी,
लौट कर ना आने के लिए,
यह सच है कि वह इमानदार है,
परेशान भी है फटे हाल भी है,
थका है हारा हुआ नहीं,
ईमानदारी का मारा हुआ है,
अकेला नहीं है वह,
बरगद की तरह अपने में
सभी को समेटे हुए।
 
संजीव ठाकुर

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel