विकास पाल हत्याकांड में साक्ष्य छुपाने के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

विकास पाल हत्याकांड में साक्ष्य छुपाने के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

मिल्कीपुर, अयोध्या। जिले के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के पारा ताजपुर में प्रेमिका की आत्महत्या और प्रेमी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने प्रेमी के दोस्त जयसिंह चौरसिया और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने साक्ष्य छुपाने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

मामले की जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रेमी विकास पाल और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसमें प्रेमिका ने विकास पाल पर बांके से हमला कर दिया था। घायल विकास पाल को जिला अस्पताल से इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

प्रेमिका की आत्महत्या का खुलासा

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि प्रेमी पर हमले से आहत प्रेमिका ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी। प्रेमी के दोस्त जयसिंह चौरसिया ने प्रेमिका के शव को प्लास्टिक की एक बोरी में भरकर फेंक दिया था और घटना की जानकारी होने के बावजूद पुलिस को गुमराह किया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पाल, आलोक कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, महिला उप निरीक्षक जाग्रति मौर्या, महिला हेड कांस्टेबल पूनम दिक्षित, कांस्टेबल सचिन सिंह और अंकित कुमार ने जयसिंह चौरसिया और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गड़ासा, खून लगी साड़ी, एक जैकेट, एक हरे रंग का टीशर्ट, एक हरे पीले रंग का दुपट्टे का टुकड़ा, गद्दे का खोल, सफेद रंग की प्लास्टिक की फटी हुई बोरी, एक अगौछा, एक ग्रे कलर का बैग, एक मोबाइल बरामद किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel