विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत पतिला से ग्राम प्रधान, सचिव, एवं पत्रावली के अभाव में सोशल ऑडिट बैठक हुई निरस्त

विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत पतिला से ग्राम प्रधान, सचिव, एवं पत्रावली के अभाव में सोशल ऑडिट बैठक हुई निरस्त

बस्ती। बस्ती जिले के विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत पतिला मे सोशल आडिट टीम लगभग 11:00 बजे पहुंची तब से लेकर 3:00 बजे तक पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के अतिरिक्त ना तो सचिव दिखाई पड़े ना तकनीकी सहायक दिखाई पड़े और ना ही प्रधान दिखाई पड़े ऐसे में सोशल ऑडिट की टीम 3:00 बजे तक ठगमारी बैठी रहीl 
 
ऐसे मौके पर आज जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण का जिम्मा छोड़ अन्य सचिवों से मिलने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा मीडिया की सूचना के बाद भी जिला विकास अधिकारी ने नहीं लिया संज्ञान सोशल आडिट टीम के तीन दिनों के सर्वेक्षण मेहनत पर फिरा पानी इस प्रकार दबंग ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों से मिलजुल कर सोशल ऑडिट निरस्त करने में सफल रहा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में सूत्रों ने बताया कि अभिलेख कोई भी उपस्थित नहीं हैl
 
ऐसे में सोशल ऑडिट कैसे हो इससे एक सवाल खड़ा होता है की मीडिया की निगरानी के बाद या मामला उजागर हुआ नहीं तो बिना फाइलों के सोशल ऑडिट हो जाती संपन्न आखिर इस ग्राम पंचायत की फाइल गई कहां पंचायत सहायक ने बताया कि हमारे पंचायत भवन में हमारी जानकारी में कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं है समस्त अभिलेख प्रधान और सचिव की जानकारी में होंगे इससे ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का एक नया रूप सामने निकल कर आया है अब देखना है जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले ग्राम पंचायत से संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करता है l

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

महाकुंभ में नहाने लायक नहीं है गंगा-यमुना का पानी, एनजीटी ने अधिकारियों को किया तलब। महाकुंभ में नहाने लायक नहीं है गंगा-यमुना का पानी, एनजीटी ने अधिकारियों को किया तलब।
स्वतंत्र प्रभात  ब्यूरो प्रयागराज।   केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी  ) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को एक रिपोर्ट में सूचित...

Online Channel