आवारा मवेशियों के आतंक से पिहानी की जनता परेशान
व्यापारियों ने नगर पालिका पर लगाए खानापूर्ति के आरोप
On
1.jpg)
पिहानी/हरदोई विकासखंड पिहानी कस्बे में आवारा मवेशियों का आतंक लगातार जारी है। कोतवाली पिहानी के अंतर्गत कस्बा चौकी जो की गोपामाऊ रोड़ पिहानी चुंगी स्थित मामला चौकी के सामने का है, जहां आवारा सांडों ने जमकर उत्पात मचाया। इन आवारा मवेशियों ने कई दुकानों के सामान को गिरा दिया और तोड़फोड़ कर दी, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि कई बार नगर पालिका से शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कस्बे के निवासियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है।
व्यापारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन पिहानी चैयरमैन नगर अध्यक्ष से
लेकर जिम्मेदार आला अधिकारियों ने कभी स्थायी समाधान निकालने की कोशिश नहीं की। कस्बे के प्रमुख बाजारों, मुख्य चौराहों और सड़कों पर आए दिन आवारा सांडों का झुंड घूमता रहता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोग अब आंदोलन की चेतावनी देने लगे हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को पकड़वाने और उनके लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारियों और नागरिकों का गुस्सा भड़क सकता है।ग्रामीण क्षेत्र पंण्डरवा किला कोटरा देहलिया अब्दुल्ला नगर चठिया सहादतनगर जाजूपारा आदि गांवों के किसान इन दिनों आवारा पशुओं से परेशान हैं। इन पशुओं की वजह से न केवल किसानों को अपनी फसलें बचाने में कठिनाई हो रही है।
किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलें, जैसे गेहूं, रात के समय इन आवारा पशुओं द्वारा चर ली जाती हैं।किसानों का कहना है पिहानी ब्लाक के अधिकारी खंड विकास व एडीओ पंचायत सहायक खंड विकास अधिकारी सब लगा रहे सरकार को चुना ग्रामीणों का कहना है अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ जल्द किसान संगठन इनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List