गांव के पंचायत भवन सहित आसपास लगे हैंड मार्का नल पड़े खराब,जिम्मेदार बेफिक्र।।

पंचायत भवन में लगे नल से ग्रामीणों का कोई मतलब नहीं,वह पानी यूज नहीं  करते_ग्राम सचिव।

गांव के पंचायत भवन सहित आसपास लगे हैंड मार्का नल पड़े खराब,जिम्मेदार बेफिक्र।।

अहिरोरी/हरदोई- विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत बढ़ेयनपुरवा गांव में लगा सरकारी हैंडपंप एक वर्ष से खराब है। लोग इसी से पानी लेते थे, लेकिन खराब होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है पर नल ठीक नहीं हो सका। गांव नीतू देवी पत्नी महेंद्र, कृष्णपति पति कृष्ण कुमार ने बताया घर के सामने लगा हैंडमर्का नल वर्षों से खड़ा पड़ा है। इसी नल से दर्जनों घरों को पानी  जाता है नल खराब होने के कारण हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के जिम्मेदारों से कई बार कहा लेकिन वह अनसुनी कर देते हैं। गांव की सोमवती पत्नी संजय, कौशल ने बताया पंचायत भवन के बगल में लगा हैंड मार्का नल एक महीने से खराब है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
 
हद तब हो गई जब गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत भवन के अंदर लगा नल भी कई महीनो से बंद पड़ा हुआ है। पंचायत भवन पर कोई फरियादी कार्य करवाने आता है तो पानी पीने के लिए उसको इधर-उधर भटकना पड़ता है। वहीं पंचायत भवन में रंगी पुताई तो हो गई लेकिन जिम्मेदारों के नाम भी पटल पर लिख दिए गए लेकिन किसी का नंबर नहीं लिखा। अगर कोई फरियादी जिम्मेदारों से बात करना चाहता है तो वहां पर मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है।
 
यहां के जिम्मेदार प्रधान व ग्राम सचिव पर सवाल उठना लाजिमी है कितनी बड़ी लापरवाही की जा रही है। जिसका दंश भोले भाले ग्रामीण झेल रहे हैं। उपरोक्त विषय पर ग्राम प्रधान गुलजारीलाल ने बताया कि मामले पर ग्राम सचिव से से बात हुई  जल्द समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। उपरोक्त विषय पर ग्राम सचिव ने बताया गांव की राजनीतिक के चलते लोग शिकायत करते हैं  पंचायत घर के अंदर लगे नल से ग्रामीणों को कोई मतलब है नहीं पंचायत घर में लगे नल का पानी ग्रामीण यूज नहीं करेंगे।प्रधान से बोला है जल्द ही समस्या का समाधान होगा। खंड विकास अधिकारी से जानकारी चाही गई उन्होंने फोन उठाना मुनाशिब न समझा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel