जब माली बाग को खाये  फिर उसे कौन बचाए

अपनी ही सरकार व पार्टी की छवि धूमिल करती नजरआ रही नगर पालिका की अध्यक्षा

जब माली बाग को खाये  फिर उसे कौन बचाए

अवैध कब्जा एवं निर्माण कर्ताओ पर कार्यवाही करने में विफल साबित हो रहे हैं ई॰ओ॰ नगर पालिका परिषद सदर

अमित सोनी पर लगाए जा रहे भारी भरकम सुविधा शुल्क लेकर खोखा रखवाए जाने के आरोप

सीएम पोर्टल पर शिकायत कर नजूल की जमीन पर बगैर फ्री होल्ड कराए व बगैर नक्शा पास कराए तथा बिना धवस्तीकरण व मलबा निस्तारण कर अवैध तरीके से निर्माण कराए जाने व इनका संरक्षण देने वाले ई॰ओ॰ नगर पालिका परिषद व बाबू  के विरुद्ध कार्यवाही एवं अनाधिकृत नियम विपरीत निर्माण कार्य रुकवाये जाने की मांग

लखीमपुर खीरी - मामला स्थानीय शहर लखीमपुर के अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती का है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार व भाजपा के उपयोगी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों और उनके द्वारा जारी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजूल जमीन का पट्टा निरस्त होने के बाद भी जमीन का ना तो फ्री होल्ड कराया गया और ना ही विनियमित क्षेत्र में नक्शा पास कराया गया और इसी के साथ ही बगैर ध्वस्तीकरण आदेश हुए मलवा निस्तारण आदेश के अंदर पुरानी इमारत को ध्वस्त कर कर नवीन निर्माण शुरू कर दिया गया क्या यह अपराध नहीं है या फिर नियम कानून एवं शासनादेश का उल्लंघन नहीं है ई ओ साहब मजबूरन अपनी अध्यक्ष पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं।  

ऐसे में कानून का पालन कैसे हो पाएगा अहम सवाल बना है ई॰ओ॰ के संरक्षण में सचिन श्रीवास्तव का अवैध निर्माण जारी रहने के आरोपलगाए गए है मोहल्ला नई बस्ती में सचिन श्रीवास्तव के इस अवैध निर्माण पर रोक न लग पाने के चलते दर्जनों लोगों ने ई॰ओ॰ और सोनी बाबूजी द्वारा भारी भरकम धनराशि वसूल कर उक्त जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य चलवाया जा रहा है और ई॰ओ॰ साहब के खास व्यक्ति द्वारा उक्त काम रुकवाने और खोखा को पक्का आवास देकर मौके से हटवा कर भूमाफियाओं को कब्जा देकर भारी भरकम राशि वसूल किए जाने की बात कही है। 

यदि ई॰ओ॰ लेते एक्शन तो रुक जाता सचिन श्रीवास्तव का अवैध निर्माण

मोहल्ला नई बस्ती में नजूल की जमीन पर आज भी अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है क्या उक्त आदमी के ऊपर शासन के शासनादेश और ई॰ओ॰ के आदेश प्रभावी नहीं है यदि प्रभावित है तो अवैध निर्माण किस सक्षम अधिकारी के आदेश से चल रहा है कहीं अध्यक्षा जी के सजातीय होने के चलते तो नहीं दिया जा रहा अभयदान और अंदर खाने निर्माण करने की छूट दे रखी हो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं । 

 सोनी बाबू पर लग रहे पैसा लेकर खोखा रखवाए जाने के आरोप

मोहल्ला नई बस्ती में मंदिर के सामने खोखा रखने के मामले की पड़ताल में एक गंभीर मामला सामने आया है यहां के कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर दी गई जानकारी के अनुसार अमित सोनी द्वारा धनबल की दम पर यह खोखा रखवाया गया था ऐसा आरोप कई लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं अब इसमें कितनी सच्चाई है कुछ नहीं कहा जा सकता फिलहाल आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel