50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा

50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा

बस्ती। बस्ती मंडल में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं सड़कों को छोड़कर की समीक्षा मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से जानकारी ली।
 
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण करायें इसमें शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीएमआईएस पोर्टल पर आंकड़ों को अद्यतन रखा जाए, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित न हो। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिया कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें।
 
मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं उन्हें यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाए और जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां मानवश्रम बढ़ाकर कार्य को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।बैठक में उन्होंने पाया कि बस्ती में 189 के सापेक्ष 106, संतकबीरनगर में 115 के सापेक्ष 38, सिद्धार्थनगर में 226 के सापेक्ष 83 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
 
निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक का संचालन उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, अपर स्वास्थ्य निदेशक डा0 विनीता राय, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel