सावधान जान ले लेंगे ये झोलाछाप डॉक्टर

सावधान जान ले लेंगे ये झोलाछाप डॉक्टर

(स्वतंत्र प्रभात) महराजगंज निजी संवाददाता स्वास्थ्य महकमा झोलाछाप डॉक्टरों पर अपना रहमत बनाये हुए हैं जिससे नौतनवां क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर खुले आम मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें हैं। क्षेत्र में ऐसा कोई चौराहा तथा कोई गांव नही होगा जहां करीब दस झोलाछाप डॉक्टर नजर न आएं। मामूली बीमार मरीजों को भी

 

(स्वतंत्र प्रभात)


महराजगंज निजी संवाददाता

स्वास्थ्य महकमा झोलाछाप डॉक्टरों पर अपना रहमत बनाये हुए हैं जिससे नौतनवां क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर खुले आम मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें हैं। क्षेत्र में ऐसा कोई चौराहा तथा कोई गांव नही होगा जहां करीब दस झोलाछाप डॉक्टर नजर न आएं। मामूली बीमार मरीजों को भी यह झोलाछाप डॉक्टर पैसा एठने के लालच में दवाओं का ओवर डोज देकर उन्हें गंभीर हालत में पहुँचा देते हैं।

कई बार तो ऐसा होता है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मरीज को पीजीआई का रास्ता देखना पड़ता है। जिसको लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा इनपर कार्यवाही करने के बजाए मेहरबानी बनाये हुए हैं।कुछ डाक्टर तो ऐसे भी हैं जो डिग्री पूछने पर बौखला कर यहाँ तक कह देते हैं कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। सब ऊपर तक सेटिंग करके दवा खाना चलता है। मेरे जैसे पता नही कितने लोग ऐसा कर रहे हैैं।

मैं कोई अकेला नही हूँ। झोलाछाप डॉक्टर सिर्फ एक चौराहे पर नही बल्कि नौतनवां तहसील क्षेत्र के हर कस्बे, चौराहे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी क्लिनिक तथा मेडिकल स्टोर खोलकर गरीब मरीजों को लूट रहे हैं। नौतनवां, सोनौली, पुरैनिहां, सेमरा, रतनपुर, महदेईयां, पेंडारी, सेखुआनी, परसा, सेवतरी, परसामलिक, तैरैनी, झिगटी, असुरैना, कोहरगड्डी, बरगदवां, ठूठीबारी जैसे तमाम चौराहों तथा गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों को भले

ही दवाओं की जानकारी न हो पर वह गूगल व इंटरनेट से पढ़कर मरीजों को इंजेक्शन और दवाएं देने में जरा सा भी नहीं कतराते जिसके वजह से तमाम मरीज गंभीर हो जाते हैं। जब कोई मामला जिले तक जाता है तब स्वास्थ्य विभाग कुछ दिन तक कार्यवाही करने का ढोल पीटते नजर आते हैं। पर वास्तविकता यह है की कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। यही कारण है कि आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के तादात में दिन प्रतिदिन बृद्धि होता चला जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel