खाकी एक बार फिर हुई बदनाम शराबी सिपाहियों ने ढाबा संचालक को बेरहमी से पीटा

खाकी एक बार फिर हुई बदनाम शराबी सिपाहियों ने ढाबा संचालक को बेरहमी से पीटा

खाने का पैसा माँगना ढाबा संचालक को पड़ा भारी


स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकरनगर  खाने का पैसा माँगने पर सिपाहियों ने मानवाधिकार को ताक पर रखते हुए ढाबा मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी और ढाबा बंद कराने की धमकी दी है।आपको बता दें कि मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम सम्हरिया का है। पीड़ित संदीप यादव उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र सुनील यादव निवासी ग्राम चक आसोपुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार आयोग जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी टांडा व अलीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए। बताया कि वह जीवन यापन करने के उद्देश्य से बस्ती हाईवे रोड स्थित सम्हरिया चौराहा पर ढाबा चलाता है। जिसमें उसके साथ उसके पिता व भाई भी सहयोग करते हैं। वहां पर अक्सर अलीगंज थाने की पुलिस खाना खाने के लिए आते रहते हैं। सामान्य रूप से ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद तुरंत पैसा दे देते हैं।लेकिन वही पीआरबी पर तैनात रंजय यादव, राजेश यादव व थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल शिवेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल इंद्रपाल खाना खाने के लिए आते हैं।और अकसर पैसा नहीं देते हैं।

शुक्रवार की रात्रि में दारु के नशे में सादी वर्दी में आए पीआरबी के सिपाही रंजय यादव व राजेश यादव ने खाना खिलाने के लिए कहा खाना खिलाने के बाद जब ढाबा मालिक ने उनसे पैसा मांगा तो वह लोग भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कहने लगे तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई पैसा मांगने की उसके बाद मुझे थप्पड़ मार दिया। जब मेरे भाई ने कहा कि क्यों मारे हो तो वह लोग बोले रुको अभी सब को बताता हूं और फिर रंजय ने थाने पर फोन किया जिसके बाद वहां पर शिवेंद्र प्रताप सिंह और इंद्रपाल यादव आ गए और सभी लोग मुझे तथा मेरे भाई को मारने पीटने लगे। उसके बाद उसने थाने पर ले जाने लगे उसी समय रंजय में गुल्लक में रखा हुआ सारा रुपया अपने जेब में रख लिया और फिर मुझे थाने पर ले आए आने पर ले जाने के बाद उपरोक्त सभी लोगों ने मुझे नंगा करके पट्टे से बेरहमी से मारा- पीटा। मेरे बचाव में पहुंचे मेरे दूर के रिश्तेदार कोतवाली टांडा में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत यादव के पहुंचने पर शिवेंद्र प्रताप सिंह व राजेश यादव ने उनको भी मारा-पीटा व गर्दन दबाने का प्रयास किया। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार कर रहे हैं जांच होने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

 

ReplyReply allForward

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel