गोपालगंज- बिहार- नीतीश कुमार की सरकार में हर घर बिजली योजना अभियान से बिहार के सभी घरों में पहुंच गई बिजली की रौशनी

गोपालगंज- बिहार- नीतीश कुमार की सरकार में हर घर बिजली योजना अभियान से बिहार के सभी घरों में पहुंच गई बिजली की रौशनी

गोपालगंज- बिहार- नीतीश कुमार की सरकार में हर घर बिजली योजना अभियान से बिहार के सभी घरों में पहुंच गई बिजली की रौशनी


स्वतंत्र प्रभात-

गोपालगंज में आज एक कार्यक्रम में नव मनोनीत बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव पूर्व जिला पार्षद  प्रमोद कुमार पटेल कहा कि देश में बिहार प्रदेश बिजली के क्षेत्र में जिला व राज्य जितनी उपलब्धियां हासिल की है, उसे देखकर सरकार के विरोधी हताश हो बैठे हैं। बिहार सरकार के नायक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व व दिशानिर्देश में हर घर बिजली योजना के तहत गोपालगंज जिले के प्रत्येक घर का विद्युतीकरण करते हुए इच्छुक परिवार को विद्युत संबंध प्रदान किया गया है। हमारे राज्य बिहार में वर्ष 2012 में उपफोक्ताओ की संख्या लगभग 38 लाख थी, जो वर्तमान में बढ़कर लगभग 182 लाख हो गई है, इस अवधि में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहतर गुणवतापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य की बीजली कंपनिया निरंतर प्रयासरत कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिजली के क्षेत्र में बिहार को देश स्तर पर न0 1 बनाने के लिए बड़ी संख्या में नए ग्रिड सब स्टेशनों,

पावर सब स्टेशनों एवं डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशनों आदि का निर्माण किया गया है। प्रदेश सचिव श्री पटेल ने बिजली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजली की उपलब्धता से आम लोगो को अनेक प्रकार से लाभ पहुंच रहा है, राज्य और केन्द्र सरकार लगातार बिजली के क्षेत्र में सुधार को लेकर प्रयासरत है , अब गावो में 18 से 20 घंटा बिजली रह रही है। वर्तमान में बिजली के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य हुआ है और शानदार प्रदर्शन करने की योजना पर कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम में डा ऋषि कुमार, पंकज कुमार पटेल, डा गुड्डू कुमार, बलिस्टर प्रसाद, दिलीप कुमार,धनंजय कुमार यादव, आकाश कुमार, आनंद बिहारी श्रीवास्तव, ऐजाज आलम, बाबूजान साई,के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel