बिल वसूली के नाम पर बिजली कर्मचारियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप

बिल वसूली के नाम पर बिजली कर्मचारियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप

- पीड़ित महिला ने अधिकारियों से की कार्यवाही की मांग


स्वतंत्र प्रभात 

बांदा 
इन दिनो बिजली विभाग मे मनमानी चरम पर है , पहले तो विभाग विद्युत आपूर्ति करने मे सक्षम नही है और अगर कोई इनकी शिकायत उच्चाधिकारियो से करता है तो बिजली विभाग के तथाकथित कर्मचारी अपने साथ स्थानीय गुंडो को ले जाकर विद्युत चेकिंग के बहाने से उनकी महिलाओ से गलत व्यवहार करते है और जब विद्युत उपभोक्ता उनको बदतमीजी करने से रोकता है तो तथि कथित कर्मचारी अपने साथ लाये हुये गुंडो से उपभोक्ता के साथ मारपीट करते हैं और महिलाओ के गले मे पडी सोने की चौन और  कान की बाली इत्यादी छीनकर भाग जाते हैं ।कुछ ऐसा ही मामला इन दिनो बाँदा शहर मे चल रहा है ताजा मामला शंकर

नगर की रेखा तिवारी के साथ हुआ है , आज दोपहर रेखा तिवारी के शंकरनगर आवास मे लगभग एक दर्जन से अधिक व्यक्ति बिजली बिल वसूली के नाम पर पहुंचे इस पर रेखा तिवारी ने उनसे कहा पूर्व मे कई बार लोग बिजली कर्मचारी बनकर महोखर और पपरेंदा मे लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है। अतः पहले आप अपना आई कार्ड दिखाओ जिस पर सुरेंद्र पाल नामक कर्मचारी ने महिला से अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिस पर महिला के पति शिवप्रसाद ने जब उनको मना किया तो सुरेद्रपाल के साथ आये गुंडो ने महिला के पति से हाथापायी शुरू कर दी और बीचबचाव मे महिला के सोने की जंजीर लगभग चौदह ग्राम की थी वो छीन ली । पूर्व मे बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर महोखर एवं पपरेंदा मे भी मीटर रीडींग लेने के बहाने घुसे लोगो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel