प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ‘मन की बात सुन’ लिया ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का संकल्प

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ‘मन की बात सुन’ लिया ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का संकल्प

सभी 406 शक्तिकेंद्रों के 2656 बूथों पर सुना गया कार्यक्रम


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अपने आवंटित बूथों पर सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात भाजपा द्वारा सभी बूथों पर सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित कार्यक्रम मन की बात को जिले के कोने कोने में भाजपा पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों सहित लोगों ने सुना। मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने शहीद उधम सिंह और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अन्य महानुभावों को श्रद्धांजलि दी उन्होंने अपने कार्यक्रम में देश के कई रेलवे स्टेशन स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े  होने अमृत ​​महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन 'हर घर तिरंगा' के आयोजन दुनिया भर में आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा में बढ़ रही रुचि राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन जैसी पहलों से देश से शहद का निर्यात बढ़ने सहित कई विषयों पर चर्चा की।

कार्यक्रम सुनने के उपरांत सभी लोगों ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंर्तगत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। इस अभियान के जिला संयोजक रजनीश वर्मा ने बताया पूरे जिले में 100 स्थानों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जिलाध्यक्ष प्रदेश क्षेत्र व जिला के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने बांगरमऊ नगर के बूथ संख्या 230 पर बूथ समिति के साथ, मण्डल गंजमुरादाबाद के बूथ संख्या 127 गढ़ी में बांगरमऊ विधायक श्रीकान्त कटियार ने कार्यकर्त्ताओ के साथ विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर ने अपने कार्यालय विधायक मोहान ने हसनगंज मंडल के 191 पचगहना बूथ में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक सदर पंकज गुप्ता ने मोतीनगर शक्तिकेंद्र संयोजक के आवास पर विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला ने बदरका मंडल के बूथ 59 कांटी में विधायक अनिल सिंह ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को सुना।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel