जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण स्वतंत्र प्रभातअंबेडकरनगर l जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नवीन मंडी सिधौली में स्थापित पीसीएफ एवं एफसीआई गेहूं क्रय केंद्र औचक निरीक्षण किया गया।एफसीआई क्रय केंद्र प्रभारी सुजीत मौर्य मौके पर उपस्थित पाए गए इस दौरान एफसीआई क्रय

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण


स्वतंत्र प्रभातअंबेडकरनगर l

जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नवीन मंडी सिधौली में स्थापित पीसीएफ एवं एफसीआई गेहूं क्रय केंद्र औचक निरीक्षण किया गया।एफसीआई क्रय केंद्र प्रभारी सुजीत मौर्य मौके पर उपस्थित पाए गए इस दौरान एफसीआई क्रय केंद्र में भागीरथी राजभर किसान का गेहूं तौल किया जा रहा था

इस दौरान 65 कुंटल गेहूं  तौल भागीरथी राजभर का  गेहूं  किया जा चुका था बाकी इसे केंद्र पर तीन ट्राली गेहूं तोल हेतु खड़े थे जिनकी प्रक्रिया की जा रही थी। इसके उपरांत जिला अधिकारी द्वारा पीसीएफ क्रय केंद्र का जायजा लिया गया।

मौके पर पीसीएफ केंद्र प्रभारी वशिष्ठ कुमार शुक्ला उपस्थित पाए गएl इस केंद्र पर किसान जयप्रकाश  का एक टाली गेहूं के तौल की प्रक्रिया  की जा रही थी। सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई।कोई अनियमितता सामने नहीं दिखाई दीl इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के गेहूं क्रय में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं  होनी चाहिए।

साथ ही साथ समय अवधि के अंदर गेहूं का भुगतान भी कराना केंद्र प्रभारी तय करेंगे अन्यथा की दशा में कार्यवाही तय की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel