Kushinagar : प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जॉच एवं स्क्रूटनी हुई सम्पन्न
10 नामांकन पत्र स्वीकृत, 08 नामांकन पत्र अस्वीकृत, कुल 18 ने किया था नामांकन
On
प्रेक्षक दीपांकर चौधरी व रिटर्निग ऑफिसर उमेश मिश्रा की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन के अनुसार संपन्न हुआ नामांकन प्रपत्रों की जांच/स्क्रूटनी
कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 65 कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में एवं रिटर्निग ऑफिसर उमेश मिश्रा की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच एवं स्क्रूटनी की गयी।
7 मई से 14 मई तक चलने वाले नामांकन के अंतर्गत कुल 18 में से नामांकन प्रपत्रों के जॉच एवं संवीक्षा के उपरांत नामांकन पत्र पूर्ण रूप से सही मानक के अनुसार पाये जाने पर कुल 10 प्रत्याशियों का पर्चा स्वीकृत हुआ है। जिनमें भारतीय जनता पार्टी से विजय, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप, बहुजन समाज पार्टी से शुभ नारायण चौहान, सहित निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार शुक्ला, हरिकेश, वेद प्रकाश, उत्कृष्ट मौर्य, अमीय उपाध्याय का पर्चा स्वीकृत हुआ है।
समस्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन व नियमानुसार की गयी। जॉच एवं स्क्रूटनी में 18 में 08 उम्मीदवारों का पर्चा अपूर्ण, त्रुटियुक्त, अनिवार्य प्रपत्रों सहित हस्ताक्षर का अभाव आदि कमियों के कारण अस्वीकृत हो गया है। पर्चा अस्वीकृत होने वालों में-अमीरुद्दीन अपनादल यूनाइटेड तथा निर्दलीय प्रत्याशी अतुल निषाद ,श्याम बिहारी, उमेश, शिव कुमार, मोसाहेब, प्रियश तथा राजू है।
रिटर्निग आफिसर उमेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेकलिस्ट दिया गया था। सभी प्रत्याशियों को सभी प्रपत्रों के बारे में अवगत भी कराया गया। स्क्रूटनी कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व्यास नारायण उमराव सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि , निर्दलीय प्रत्याशी गण आदि उपस्थित रहे।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List