मिल्कीपर तहसील अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल 14वें दिन भी जारी

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या। एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और उनकेे पेशकार के तहसील से स्थानांतरण की जिद ठान ली है। आंदोलन केेे 14वें दिन भी मिल्कीपुर तहसील में पूूूरी तरह से कामकाज ठप रहा। बता दें कि बीते शुक्रवार 23 जून से मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेेे पेशकार के खिलाफ तहसील में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
नाराज अधिवक्ता उनका तहसील से अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की मांग पर अड़े हैं। नाराज एवं आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा 14वें दिन भी तहसील प्रशासन सहित एसडीएम के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तथा तहसील के सभी पटलो पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। आरोपों से घिरे पेशकार का स्थानांतरण हो जाने के बावजूद भी नाराज अधिवक्तागण एसडीएम अमित कुमार जायसवाल के तहसील से स्थानांतरण की मांग पर अड़ेे हैं। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि एसडीएम के स्थानांतरण होने तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List