35 वाहिनी पीएसी परिसर में भव्य जन्माष्टमी समारोह संपन्न 

35 वाहिनी पीएसी परिसर में भव्य जन्माष्टमी समारोह संपन्न 

 

लखनऊ । 

महानगर क्षेत्र स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 इस अवसर पर डा. केएस प्रताप कुमार, एसएन सावत, पीयूष मोर्डिया ,प्रकाश डी, महेन्द्र लालका, सूर्य कुमार शुक्ला,आशुतोष कुमार, अर्पणा कुमार आदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सृष्टि धवन राठौड़ की उपस्थिति रही। जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर पुलिस माडर्न स्कूल, भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय, सांस्कृतिक विभाग एवं वाहिनी के परिवारीजनों के बच्चों द्वारा मनमोहक सामूहिक और व्यक्तिगत नृत्य प्रस्तुतियां दी गयीं।आयोजक के रूप में 35वीं पीएसी वाहिनी के सेनानायक किरीट राठौड़ द्वारा आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद प्रस्तुत करने के साथ ही समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

सेनानायक एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा वाहिनी मन्दिर के भव्य झाँकी का दर्शन, पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएँ दी गयी तथा
भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में कृष्णभक्त उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel