भाजपाइयों ने रेलवे मंत्रालय व डीआरएम धनबाद के नाम स्टेशन अधीक्षक बरही को सौंपा ज्ञापन

भाजपाइयों ने रेलवे मंत्रालय व डीआरएम धनबाद के नाम स्टेशन अधीक्षक बरही को सौंपा ज्ञापन
बरही/हज़ारीबाग/झारखण्ड - धनंजय कुमार
मधुपुर से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गयी है। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुन्ना यादव ने रेलवे मंत्रालय व डीआरएम धनबाद के नाम रेलवे स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपाइयों ने भाजपा का तिरंगा झंडा लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस सम्बंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि गिरिडीह से रांची इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव बरही रेल्वे स्टेशन में हो, जिसके लिए ज्ञापन सौपा गया है। उन्होंने बताया कि बरही रेलवे स्टेशन से काफी यात्री को रांची और गिरिडीह जाना होता है, यहां पर तीन हाइवे का मिलन है, देश का सातवां रिसर्च संस्थान स्थित है। राष्ट्रीय सुरक्षा कोबरा 203 का 103 एकड़ में सेना कैंप है।
देश का प्रथम एक्सवेटर मशीन का हब है और तीन मुहांने पर बसा बरही व्यवसाय का हब है। जिला का सबसे पुराना अनुमंडल है जो जल्द जिला का भी रूप लेगा। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन को छोटे छोटे रेलवे स्टेशन पर रुकने की स्वीकृति मिली है पर बरही रेलवे स्टेशन में नहीं मिल पायी है। अतः उन्होंने आग्रह किया है कि उक्त ट्रेन का ठहराव बरही रेलवे स्टेशन में हो और आस-पास के लोगों को इसका लाभ मिल पाए। मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुन्ना यादव, मनोज साव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय कुमार यादव, एससी मोर्चा अध्यक्ष नागेश्वर रजक, बिरेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र कुमार रवि, दिनेश साव, युवा नेता अमित सिंह उर्फ छोटू, पिंटू ठाकुर, मनोज उपाध्याय, बिपिन सिन्हा, राजेश केशरी उर्फ मेवालाल, नवलकिशोर सिंह, मनोज राणा, सचिन यादव, विशाल यादव, मोनू यादव, दिलीप यादव, संतोष कुमार, राजेश यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें

Comment List