टीम फाटक संघर्ष समिति के नेतृत्व में  वार्ड 85 वेस्ट पटेल नगर में सड़क बनवाने के लिए और एमसीडी के तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता उतरी सड़को पर

टीम फाटक संघर्ष समिति के नेतृत्व में  वार्ड 85 वेस्ट पटेल नगर में सड़क बनवाने के लिए और एमसीडी के तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता उतरी सड़को पर

 
 
नई दिल्ली विशेष संवाददाता
 
दिल्ली को पेरिस बनने का सपना दिखाने वाली आम आदमी पार्टी जहां फ्री की रेवड़ी बांटने का वादा कर सरकार तो बना ली लेकिन आज जनता त्राहि माम त्राहि माम कर रही है। पटेल नगर के वार्ड 85 वेस्ट पटेल नगर की भौगोलिक स्थिति ऐसी है मानो लोग पहाड़ पर स्थित हो जिसके कारण लोगों को टैंकर से पानी भरना आम बात है,
 
लेकिन 20 हजार मुफ्त पानी का वादा करने वाली सरकार के विधायक अब 5 लोगों के प्वाइंट के ग्रुप में पानी भेजवा रहे है जिसके लिए टैंकर ड्राइवर को 200 रुपए देना पड़ता है। वही दूसरी तरफ फ्री की रेवड़ी के साथ इस सरकार ने जनता को मुफ्त में टूटी सड़कें, टूटे सीवर/ नाली, सड़को पर गंदगी और मुफ्त में तरह तरह की बीमारी भी देने का काम कर रही है। 
 
टीम फाटक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस के चौबे के नेतृत्व में आज सैकड़ों आम जन मानस ने वार्ड 85 के नेपाली मंदिर से बाबा फरीदपुरी तक के बनने वाले सड़क / सीवर के काम में हो रही देरी तथा नेहरू नगर के गली नंबर 7, 8 व 9 के गलियों के काम को टेंडर हो जाने के बाद भी आधा अधूरा छोड़े जाने के विरोध में एमसीडी करोल बाग़ जोन के डीसी का घेराव किए जिसके बाद उत्तरी नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री योगेश ढींगरा ने ज्ञापन लिए और ढींगरा  ने बातों बातों में बताया कि अगर कोई राजनीतिक दबाव न बना तो दोनो कार्यों को महीने भर के अंदर शुरू करवा कर पूरा करवाया जाएगा
 
टीम फाटक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस के चौबे ने बताया कि सहायक आयुक्त को  ज्ञापन में दिए गए लगभग 8 मुद्दों पर बात हुई जिसमे रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली, घरेलू उद्योग करने वालों से कभी लाइसेंस के नाम पर तो कभी किसी नाम पर किए जाने वाले अवैध वसूली, कोई व्यक्ति घर/मकान बना रहा हो तो उससे अवैध वसूली को तुरंत बंद करवाने का भी भरोसा दिए और बोले की एमसीडी के तरफ से कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह की वसूली करता है
 
तो उसको वहीं बैठा लें उसके बाद 112 पर फोन करें डिपार्टमेंट से कोई न कोई जायेगा और हर उचित कानूनी कार्यवायी की जायेगी महिलाएं आज होली चौक से बाबा फरीदपुरी तक के सड़क को एक महीने के अंदर बनने के भरोसा दिए जाने की बात सुनकर बहुत खुश थी लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को लेकर आक्रोशित भी थी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel