वैवाहिक कार्यक्रम के एक दिन पूर्व बर पक्ष ने किया शादी से इंकार , सोशल मीडिया पर शादी कार्यक्रम स्थगित का सन्देश देख  कन्या पक्ष के घर मे मचा हड़कम्प

सरार्फा  बाजार में  हुए बैठक में लड़के के पिता के डिमांड की खुली पोल, रिंग  सेर मनी के बाद बतौर पति पत्नी हक दिखा कर लड़के ने किया मानसिक ताड़ना व शारीरिक शोषण

वैवाहिक कार्यक्रम के एक दिन पूर्व बर पक्ष ने किया शादी से इंकार , सोशल मीडिया पर शादी कार्यक्रम स्थगित का सन्देश देख  कन्या पक्ष के घर मे मचा हड़कम्प

खजनी के स्वर्ण ब्यवसाई के पुत्री का  21 अप्रैल 2024 को वैवाहिक कार्यक्रम पूरी थी तैयारी,वापस लौटे लोग

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी थानां क्षेत्र निवासी एक  स्वर्ण ब्यवसाई परिवार में उस समय हड़कम्प मच गया । जब हल्दी के दिन,बर पक्ष ने अपने  लड़के की बारात लाने से इंकार कर दिया। सूचना पर कन्या पक्ष के  परिजन में हड़कम्प मच गया । 
तत्काल परिजन दूल्हे के घर पहुंचे तो पूरा परिवार घर बन्द कर फरार थे , तब बधू पक्ष के  लोगो  ने सर्राफा कमेंटी के अध्यक्ष को सूचना दिया ,कमेटी के अध्यक्ष बर पक्ष को बुलाकर शादी करने का दबाव दिए ,लेकिन बर पक्ष के लोगो ने हंगामा कर ब्राभक ऑडियो सुना कर गुमराह करने पर उतारू हो गए । उसी समय बर  पक्ष के लोगो का पोल खुल गया ।  जिसमे दोनो पक्ष में लम्बे बहस के बाद नतीजा पर कोई असर नही हुआ ,फिरहाल बर पक्ष रिंग सेरमनी के बाद लड़की का शारीरिक शोषण किया और खड़यँत्र के तहत अधिक धन का डिमांड कर शादी काट देने का बात सामने आया । पीड़ित पक्ष सामाजिक आर्थिक पर वार किया गया , कन्या ले ऑडियो सुनियोजित ढंग तैयार कर बचाव का हथियार बनाया जाना बताया जा रहा है , फिरहाल खजनी पुलिस गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
 IMG-20240421-WA0026
मामला खजनी कस्बे का है , स्वर्ण ब्यवसाई रामजी बर्मा ने अपनी पुत्री का विवाह राजघाट थाना क्षेत्र हांसुपुर निवासी अमित बर्मा पुत्र गिरजेश बर्मा के साथ 21 मार्च 2024 को तय किया गया था , जिसको लेकर रामजी बर्मा ने पूरी तैयारी कर लिया था ,लेकिन खड़यँत्रकारी "बर"पक्ष के परिवार का पोल तब खुला जब लड़की के पिता से तय राशि वसुल कर लेने के बाद पुनः डिमांड किया गया ,डिमांड पूरा न होने के दशा में शादी तोड़ देना व लड़के द्वारा लड़की के साथ  गुमराह कर खड़यँत्र के तहत ब्लैक मेल कर शादी तोड़ कर पूरे परिवार में अफरातफरी मचा दिया।

कुछ वर्ष पूर्व भी दूल्हे का परिवार कर चुका ऐसी घटना

मिली जानकारी के अनुसार 6 माह पूर्व भी अमित बर्मा की शादी काट दी गई थी,  उसमें भी बर पक्ष के लोग इसी प्रकार लड़की पक्ष को धन दोहन कर प्रताड़ित कर तोड़ा जा चुका था। 

सोशल मीडिया में शादी तोड़ने का बजेज सन्देश

कन्या पक्ष  में कोहराम तब मच गया, जब हल्दी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद लड़का पक्ष एक सन्देश सोसल मीडिया पर वारयल की बात शुभेक्षुओ ने बताया, उसी समय पूरा परिवार सन्नाटा छा गया।

गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ दूल्हे के परिवार पर मुकदमा

 पीड़ित परिवारी उच्चाधिकारी शिकायत कर स्थानीय थाना में तहरीर देकर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है ,खजनी  पुलिस  दूल्हा अमित बर्मा ,उसके पिता गिरजेश बर्मा, मामा राजेश बर्मा , सूरज बर्मा ,प्रियंका बर्मा , दूल्हे की मां मंजू देवी, दूल्हे के जीजा मनीष बर्मा सहित अन्य पर पंजीकृत मुकदमे आरोपियों के लताश में जुट गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel