जिले का एक विद्यालय प्रबंधक ऐसा है जो थाना, पुलिस चौकी,और बेसिक शिक्षा अधिकारी को रखता जेब में

अवैध विद्यालयों पर सरकार कार्रवाई कब  करेगीजिससे प्राथमिक विद्यालय सरकारी स्कूल में बच्चे दाखिला ले सके लेकिन शिक्षा विभाग अपनी जेब भरने में लगी हुई है

जिले का एक विद्यालय प्रबंधक ऐसा है जो थाना, पुलिस चौकी,और बेसिक शिक्षा अधिकारी को रखता जेब में

बस्ती l
 
बस्ती जिले में शिक्षा विभाग इस तरह भ्रष्टाचार में डूबा है की गली मोहल्ले में कोचिंग सेंटर के नाम पर विद्यालय तथा बिना मान्यता के कम से कम सैकड़ो विद्यालय अवैध चल रहे हैं जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारीबिना मान्यता के विद्यालय का संचालन करवरकर विद्यालय प्रबंधन को से मोटी रकम कमा रहे हैं विद्यालयों के खिलाफ खबर चलने से विद्यालय प्रबंधक मीडिया कर्मियों के साथ भद्र व्यवहार भी करते हैं l
 
ताजा मामला रुधौली थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चौकी क्षेत्र में अवैध विद्यालय कोचिंग सेंटर के नाम पर चलाए जा रहा है इसका प्रबंधक द्वारा मीडिया कर्मियों से बच्चों की करना अभद्र व्यवहार करना विद्यालय कोचिंग सेंटर के नाम पर मान्यता लेकर चल रहा है और अभिभावकों से मोटी रकम लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में  दबाव बनाता हैअवैध रूप से इंटरमीडिएट कॉलेज चलने वाले प्रबंधक अमित जयसवाल, अवैध रुप से कर रहे विद्यालय का संचालन 
 
चंद दिनों में क्षेत्र में अपनी पैठ जमाने वाले कौन ऐसा किया काम, जो बनाया करोड़ों की सम्पत्ति, विद्यालय का मान्यता मात्र कोचिंग सेन्टर का संचालन इण्टर तक विद्यालय का संचालन कर रहे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी कुंभकरण नींद में सो रहे हैं कब इन विद्यालयों पर कार्रवाई करेगी नए सत्र चालू होते ही वसूली चालू हो जाती है शिक्षा विभाग के अधिकारियों की और विद्यालय का संचालन करवाते हैं भ्रष्टाचार में डूबा शिक्षा विभाग का विद्यालयों पर कार्रवाई करेगा जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए इसमें सम्मिलित खंड शिक्षा अधिकारी और जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कारवाई करना चाहिए
 
लेकिन मोटी रकम लेकर के मामले को रखा दफा कर देते हैं और विद्यालय मनमानी तरीके से चलवाते हैं छात्रों से अवैधूली और ड्रेस के नाम पर लंबी मोटी रकम ली जा रही है प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने का नाम लेती है कि भ्रष्टाचार समाप्त हो चुका है लेकिन भ्रष्टाचार का बढ़ावा हर विभाग के कर्मचारी दे रहे हैं इस पर अंकुश लगाना कठिन काम हो गया हैस्थानीय लोगों की माने तो मंदबुद्धि, असहाय,मजबूर की जमीनों का करता है ब्लैकमेलिंग, किताब से लेकर मोजे तक में लेता है 60%कमीशन हाल ही में एक मंदबुद्धि के जमीन का किया हेर–फेर,करा लिया अवैध निर्माण, बहन लगा रही है न्याय की गुहार, लग रही है ना तो विभाग सुन रहा है ना थाना सुन रहा है चौकी पर उसे भगाया जा रहा है क्योंकि इस प्रबंधक  कारणमंदबुद्धि के बालक अपने पास रखकर जमीन का किया खरीद फरोख्त,मारपीट मामले में 26 मार्च को 4 लोगो के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज,नाम हटाने को लेकर अमित बना रहे हैं प्रभारी निरीक्षक व पुलिस चौकी इंचार्ज को करता है मैनेज,ऑडियो रिकार्ड हो रहा है वायरल,वायरल विडियो में पुलिस की मीली भगत तब साबित हुआ जब एक मामले में रुधौली इसके इशारे पर फर्जी एस सी एस टी लगा दिया 
 
पूरा मामला बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज चौकी के  इंचार्ज सब पशुओं की करते हैं प्रार्थना पत्र कार्रवाई करने के बजाय उसको वहां से भगाया जा रहा है शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवैध विद्यालयों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए जिससे अवैध विद्यालय बंद हो सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करें और आगे बढ़े आज सरकारी प्राथमिक विद्यालय टूटने की कगार पर है लेकिन सरकार आदेश देती है लेकर कर्मचारी उसका पालन नहीं करते हैं बल्कि भ्रष्टाचार का बढ़ावा देते हैं ऐसे में कब होंगे अवैध विद्यालय पर कार्रवाई शिक्षा विभाग के अधिकारी फोन उठाना नहीं चाहते हैं

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel