परिक्रमा मार्ग में निराश्रित गौवंश के लिए गौसेवको ने की जल व्यवस्था

परिक्रमा मार्ग में निराश्रित गौवंश के लिए गौसेवको ने की जल व्यवस्था

पुरानी टंकियों को साफ कर भरा स्वच्छ साफ पानी
 
गोवर्धन -
 
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में गर्मी के चलते पानी की किल्लत से आमजन से ज्यादा परिक्रमा मार्ग में घूम रहे मुक पशु पीड़ित हैं। नगर में इन पशुओं के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से चिलचिलाती धूप में इनका बुरा हाल है। मालूम हो कि इतनी गौशालाओं की भरमार के वाबजूद परिक्रमा मार्ग में गौवंश लावारिस हालत में है जो इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने पानी के लिए तरसते भटक रहे हैं। इन लावारिस मवेशियों की सुध लेने के लिए गौसेवको ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
 
भक्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सानिध्य में विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष गौसेवक श्रेयस गुजराती के नेतृत्व में परिक्रमा मार्ग में 4 वर्ष पूर्व स्वयं एवं ट्रस्ट द्वारा स्थापित सीमेंट की पानी की टंकियों को पुनः अच्छे से साफ कराकर उनमें मीठा और स्वच्छ जल भर दिया गया है। गौभक्त मनसुख, राघव, मोनू, राम एवं लक्ष्मण सहित सभी ने साफ सफाई में सहयोग प्रदान किया। गौभक्त श्रेयस ने बताया कि गर्मी के आते ही कुछ मालिकों के द्वारा पूर्ण दोहन के बाद गौमाता को भटकने के लिए लावारिस छोड़ देते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि गौमाता की सेवा करें और उन्हें लावारिस न छोड़ें। अपने परिवार का सदस्य बनाएं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel