कुशीनगर : गन्ने की खेत में मिला था युवती का शव, भाई निकला बहन का कातिल

कुशीनगर : गन्ने की खेत में मिला था युवती का शव, भाई निकला बहन का कातिल

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम भठही खुर्द में नौ सितंबर को 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में फेंकने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर बेटे पर हत्या का केस दर्ज किया था। सोमवार को आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।
विज्ञापन
ग्राम भठही खुर्द के संवरू कुशवाहा नौ सितंबर को पत्नी के साथ कहीं गए थे। रात में घर पर उनका बेटा गोविंद कुशवाहा, बेटी माधुरी कुशवाहा के अलावा दो छोटे बच्चे थे। आपस में विवाद के बाद गोविंद ने रात में दुपट्टे से गला कसकर माधुरी की हत्या कर दी थी। शव को अवधेश यादव के गन्ने के खेत में फेंक दिया था। सुबह में सभासद जयप्रकाश राव ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से माधुरी की मौत की पुष्टि हुई। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। 
 
इस संबंध में एसएचओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात भी स्वीकार की है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंद को जेल भेज दिया गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel