विश्वविद्यालय में गोल्ड मैडल हासिल कर बढ़ाया बस्ती का मान

विश्वविद्यालय में गोल्ड मैडल हासिल कर बढ़ाया बस्ती का मान

बस्ती। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बस्ती के अब्दुल नईम ने गोल्ड मैडल हासिल कर बस्ती का मान बढ़ाया। नौ वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें प्रमाणपत्र और मैडल सौंपकर सम्मानित किया। लालगंज बाजार निवासी मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया के प्रधानाचार्य अब्दुल रहीम अशरफी के बेटे अब्दुल नईम लखनऊ में रहकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उर्दू से परास्नातक की पढ़ाई कर रहे थे।
 
उन्होंने विश्वविद्यालय में उर्दू विषय में प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मैडल हासिल किया। अपनी प्रारंभिक शिक्षा मदरसा हक्कुल इस्लाम और दारुल उलूम अलिमिया जमदाशाही से लेने के बाद स्नातक की पढ़ाई के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में प्रवेश लिया था। स्नातक में भी उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल किया था। अब्दुल नईम ने बताया कि वे पीएचडी करना चाहते हैं, उसके लिए तैयारी चल रही है। इस कामयाबी में मेरे माता पिता, गुरुजन के अलावा मेरे दोस्त और शुभचिंतकों का भरपूर योगदान रहा है।
 
इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी जिनमे क्षेत्रीय विधायक दूधराम, सतेंद्र बहादुर सिंह ‘पिंकू पाल’, मोहम्मद इस्माइल, वीरेंद्र गुप्ता, मोहम्मद शकील, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद साजिद, अबुल वफ़ा, मोहम्मद वसीक, इमरान अली, प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष सिंह, मोहम्मद यूसुफ, आफताब आलम, असगर, सिराजुद्दीन, अली हसन, मोहम्मद तुफैल, शमशुलहक, मेहंदी हसन, इज़हार सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel