कुशीनगर : ये यूपी पुलिस है बिहारी बाइक लिफ्टरों को मिली कड़ी सबक
जटहां पुलिस ने महज 36 में बाइक बरामद कर दो बिहारी चोरों को जेल भेज दिया

पश्चिमी चंपारण जिले के थाना शिकारपुर एवं सेमरा के दो बाइक चोर यूपी में गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र में बीते दिन बुधवार को बाईक चोरी की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 237/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर लिया था। घटनाक्रम में पुलिस द्वारा महज 36 घंटे के अंदर बाइक चोरी का खुलासा कर दिया।
गिरफ्तार बाइक लिफ्टर गैंग के सदस्य तौकिर मियां पुत्र नईम मियां निवासी कुकुरा थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) बिहार, बबलू कुमार पुत्र भुटेली यादव निवासी मटियरिया वार्ड न0-10 टोला प्रतापपुर थाना सेमरा जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) बिहार के अभियुक्तगणों के पास से चोरी की एक अदद स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल वाहन सं० यूपी 57 बीडी 3787 मय कूटरचित आरसी पेपर व फर्जी मुहर बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/345(3)/338/336(3)/ 340(2) /341 (1) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार बाइक चोरों को जेल भेज दिया है।
बरामदगी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, उप निरीक्षक देवव्रत यादव, आकाश कुमार ग्वाल, सिपाही सर्वेश कुमार, एकरामुद्दीन खान पुष्पेन्द्र यादव थाना जटहां बाजार शामिल रहे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बाइक बरामद कर चोरों को जेल भेजने की सराहना आम जनमानस में खूब हो रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List