पडरौना : स्वागत से अभिभूत डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शनिवार को पडरौना नगर आगमन पर नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा कोतवाली रोड स्थित जलकल भवन द्वार पर अपने सैकड़ों समर्थक साथियों के साथ मिलकर डिप्टी सीएम का स्वागत अभिनन्दन किया गया। स्वागत के क्रम में उन्हें पुष्पगुच्छ देने के अलावा माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट करने के बीच पूरा क्षेत्र भारत माता की जय जय कार के नारों के साथ गूंज उठा। अपने आत्मीय अभिनन्दन से अभिभूत डिप्टी सीएम मौर्य ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के बाद पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वरिष्ठ सहयोगी और प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभाने वाले मंत्री ने विगत 8 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अरविंद कुशवाहा, अरूण सिंह, राजेश कुशवाहा, राजू साह, प्रदीप कुशवाहा, पवन जायसवाल, नीरज मिश्रा, अंशु जायसवाल, आर्यन शर्मा, अमित तिवारी, विनय मद्धेशिया, रामु पांडेय, आकाश वर्मा, भास्कर पाठक, कुंड़न सिंह, मानस मिश्रा, भरत चौधरी, अभय तिवारी, पिंटू साह, हरेंद्र साह, बबलू शर्मा, छोटू साह, भोला साहा, अमन मोदनवाल, संजय साहा, संदीप निगम, सन्नी सिंह, अजय शर्मा, अनूप गौड़, अजय जायसवाल, विक्की सिंह, आदर्श जायसवाल, अनंत सिंह, राजेश जायसवाल, संतोष चौहान, राहुल सिंह, राजू जायसवाल, मनोज सिंह, कार्तिक मोदनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति रही।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List